छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम के भांजे की मौत, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ गया था पिकनिक - RaniDahra Waterfall Accident

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 12:12 PM IST

Deputy CM Arun Sao Nephew Dies, RaniDahra Waterfall Accident छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के भांजे की रानीदहरा वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. 21 साल का युवक अपने दोस्तों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से जान चली गई.

Arun Sao Nephew Dies
रानीदहरा वाटरफॉल में डूबने से अरुण साव के भांजे की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू की रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. लगभग 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को तुषार का शव झरने से बरामद किया.

डिप्टी सीएम के भांजे की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से अरुण साव के भांजे की मौत: रविवार को फ्रेंडशिप डे के दिन 21 साल का तुषार साहू अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले के रानी दहरा वाटरफॉल घूमने गया था. दोस्तों के साथ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. सभी दोस्त नहा कर बाहर आ गए लेकिन तुषार काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया तो सभी उसे ढूंढने निकले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है. तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया और तुषार की तलाश शुरू की गई.

रानी दहरा वाटरफॉल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रविवार देर रात तक तुषार का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद सोमवार सुबह रायपुर से 2 हेलीकॉप्टर में SDRF की टीम रानीदहरा पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तुषार साहू की लाश चट्टान में फंसीं मिली. बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि शव को पानी से बाहर निकलकर बोड़ला में पोस्टमॉर्टम कराया गया और बॉडी को बेमेतरा रवाना किया गया. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बारिश के मौसम में रानीदहरा जलप्रपात में हो चुके हैं कई हादसे: कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध जलप्रपातों में एक रानीदहरा में डूबने से मौत की खबर हर साल मानसून में सामने आती है. बताया जाता है कि झरनों के नीचे गिरने के पास भंवर में फंसने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.

एमसीबी में आफत की बारिश, जनकपुर से शहडोल जाने वाला रास्ता बंद, घरों में घुटनों तक भरा पानी - Heavy Rain In Manendragarh
भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ में सांपों का कहर, कोरबा में सर्पदंश ने तीन की जान ली - snake bite in monsoon
छत्तीसगढ़ में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश, सीएम साय ने भोरमदेव महादेव के किए दर्शन - Flowers Showered On Kanwar Yatra

ABOUT THE AUTHOR

...view details