कैथल: हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस पद के लिए दावेदारी ठोकी है. कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो 100-200 करोड़ तो कैथल के लोगों को ऐसे ही दे देता. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने अपने समर्थन में लोगों से वोट की अपील भी की.
रणदीप सुरजेवाला का छलका दर्द: रणदीप सुरजेवाला ने कहा "इस शहर में मेरे और आपके बच्चों को रहना है. इस शहर को मैंने और आपने मिलकर चलाना है. मैं आपसे ये कहने आया हूं कि हर घर में एक पुराना मिस्त्री होता है, मैं इस शहर का पुराना मिस्त्री हूं. जब घर की तार खराब हो जाती है या फ्यूज उड़ जाता है, तो पुराने मिस्त्री को बुलाया जाता है. मैं इस शहर का पुराना मिस्त्री हूं. मैंने ये शहर अपने हाथ से मंदिर की तरह बनाया है, तो मैं आपसे यहीं अपील करने आया हूं कि आप मुझे अपनी पुरानी नौकरी वापस दे दीजिए मिस्त्री वाली."