हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीएपी की कमी पर सुरजेवाला का नायब सरकार पर प्रहार, कहा- ये भाजपा सरकार का षडयंत्र - SURJEWALA ATTACKS BJP ON DAP

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने DAP खाद की कमी को लेकर हरियाणा सरकार पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने बीजेपी को षडयंत्रकारी करार दिया है.

Randeep Singh Surjewala attacks BJP
सुरजेवाला का बीजेपी पर प्रहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 1:54 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चंडीगढ़ में गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान हरियाणा में डीएपी की कमी को लेकर सुरजेवाला ने सीएम नायाब सैनी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने हरियाणा सहित पूरे देश में खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी को षडयंत्रकारी करार दिया.

पूरे देश के किसान परेशान:सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. रबी के सीजन में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हो गया. हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में लाखों किसान सुबह चार बजे से पूरी-पूरी रात लाइनों में खड़े रह रहे हैं. कहीं किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है, तो कहीं थानों में DAP खाद बांटा जा रहा है, कहीं किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में ₹1900 में लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई और बीज भी जबरन DAP खाद के साथ लेना पड़ रहा है.

सुरजेवाला का नायाब सरकार पर प्रहार (ETV Bharat)

सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण भी दिए:

  • 26 अक्टूबर 2024:उचाना, जिला जींद, हरियाणा में DAP खाद की लाईनों में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ. नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए. DAP की कमी के चलते गुहला-चीका और कैथल में भी किसानों ने धरना किया.
  • 27 अक्टूबर 2024:भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में DAP की कमी और आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध DAP खाद को थानों में बांटना पड़ा.
  • 4 नवंबर 2024:सिरसा में DAP खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना किया.
  • 5 नवंबर 2024: बाढड़ा, भिवानी में DAP संकट चरम पर. एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर DAP खाद बंटवानी पड़ी.

पंजाब में भी खाद की किल्लत: आगे सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल पंजाब का है. यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का है. यहां तक कि 20 अक्टूबर 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री शिवराज चौहान और खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्जाम लगाया. इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार और प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी और लाचारी पर आंख मूंदे बैठी है.

खाद की कमी के पिछे बीजेपी का षडयंत्र:सुरजेवाला ने DAP संकट का असली कारण बताते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा खाद की सब्सिडी ₹87,238 करोड़ काटकर कम कर देना, DAP खाद का आयात 15 लाख टन कम कर देना, DAP खाद की माहवार बिक्री में कटौती करना, DAP खाद के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी कर देना, यह सब किसानों से बदला लेने के लिए किया जा रहा है. इसके पीछे बीजेपी का षडयंत्र है.

बदला लेने के लिए ऐसा कर रही बीजेपी:सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक DAP की जरूरत है 4.35 लाख टन, जबकि अक्टूबर तक DAP की सप्लाई है 1.85 लाख टन. ऐसे में अकेले नवंबर में 2.50 लाख टन कहां से सप्लाई होगी, वो भी तब जब खुद हरियाणा सरकार मानती है कि 1 लाख टन से ज्यादा DAP उपलब्ध ही नहीं. यह सब देश के किसान, खासतौर से हरियाणा व पंजाब के किसान से बदला लेने के लिए किया जा रहा है. यह छल अब मंजूर नहीं किया जा सकता. प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा तथा पंजाब की सरकारें आगे आकर जवाब दें.

बता दें कि इन दिनों हरियाणा में खाद की भारी किल्लत है. इस बीच लगातार विपक्ष राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:MSP को खत्म करना चाहती है सरकार, पंजाब और हरियाणा के किसानों को साजिश के तहत किया जा रहा दंडित- सुरजेवाला

ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला को सरकार का करारा जवाब, कहा- हरियाणा में MSP पर हो रही है खरीफ फसलों की खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details