झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सेंट्रल जेल में एसएसपी और डीसी ने की छापेमारी, दो घंटे तक चली रेड - Raid in Birsa Munda Central Jail - RAID IN BIRSA MUNDA CENTRAL JAIL

Raid in Birsa Munda Central Jail. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में एसएसपी और डीसी ने औचक छापेमारी की. हर वार्ड की तलाशी ली गई. लेकिन पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Raid in Birsa Munda Central Jail
Raid in Birsa Munda Central Jail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 8:36 AM IST

रांची सेंट्रल जेल में छापेमारी

रांची:रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रविवार की देर रात रांची एसएसपी और डीसी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. करीब दो घंटे तक जेल में छापेमारी की गयी लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला, जेल में सब कुछ सामान्य पाया गया.

रविवार की देर रात रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में 3 घंटे तक कुख्यात और अन्य कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गई. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जेल में सबकुछ सामान्य रहा.

200 से अधिक अधिकारी और पुलिस बल जांच में शामिल

रांची डीसी कार्यालय से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात रांची जेल का औचक निरीक्षण किया गया. करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के अंदर सबकुछ सामान्य पाया गया. छापेमारी टीम में रांची एसएसपी, डीसी के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस उपाधीक्षक, नगर- के.वी. रमण, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, सहित रांची के 06 थाना प्रभारी, जिनमें कोतवाली, सदर थाना, लोअर बाजार थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना और यातायात थाना प्रभारी कोतवाली भी शामिल थे. जेल में छापेमारी में अधिकारियों के अलावा 140 पुरुष और 20 महिला आरक्षी को भी शामिल किया गया था.

हर वार्ड की जांच की गयी

रांची डीसी कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक, छापेमारी टीम में शामिल जवानों की 16 अलग-अलग टीमें बनाकर सभी वार्डों, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ जेल अस्पताल की भी जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.

इस दौरान सेंट्रल जेल के जेलर और जेल अधीक्षक भी मौजूद थे, जिनसे रांची डीसी और एसएसपी ने सेंट्रल जेल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोईघर और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. रांची जेल में हुई रेड आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के संदर्भ में किया गया था.

यह भी पढ़ें:Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें:रांची पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अफीम के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार, झारखंड से राजस्थान में की जा रही थी तस्करी - Opium Smuggling

यह भी पढ़ें:2 करोड़ 30 लाख की अफीम और डोडा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, चतरा पुलिस मिली बड़ी कामयाबी - 4 smugglers arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details