झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ठंड है प्रचंड! रांची के स्कूल इतने दिनों के लिए हुए बंद, बच्चों ने ली राहत की सांस - RANCHI SCHOOLS WILL REMAIN CLOSED

रांची के स्कूल अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे. 5 तारीख को रविवार है, जबकि अगले दो दिन ठंड की वजह से बंद रहेंगे.

School closed
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 4:58 PM IST

रांचीः झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसकी वजह से स्कूली छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रांची में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए रांची जिला प्रशासन ने 6 जनवरी और 7 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. रांची की डीपीआरओ उर्वशी ने इसकी पुष्टि की है.

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि दो दिनों तक छुट्टी के दौरान शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी तय समय पर स्कूल में उपस्थित रहते हुए स्कूली कार्यों का निष्पादन करेंगे.

उत्तर-पूर्व से चल रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. ज्यादातर जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है. रांची का न्यूनतम पारा 8 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है.

खास बात है कि 6 जनवरी को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली मैदान में राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में राज्य भर से बड़ी संख्या में महिला सम्मान योजना की लाभार्थियों का जुटान होना है. इसकी वजह से कई इलाकों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. लिहाजा ,ऐसे समय में स्कूल खुले रहने पर बच्चों को परेशानी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम का मिजाज

झारखंड के कई जिलों में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, सबसे अधिक ठंडा रहा गुमला, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details