झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची की सुरक्षा का हाल जानने आधी रात निकले डीआईजी, एक एक पोस्ट को किया चेक - security arrangements in ranchi

DIG inspected ranchi. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मंगलवार रात को उन्होंने सभी चेक नाके का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

SECURITY ARRANGEMENTS IN RANCHI
अधिकारियों को निर्देश देते डीआईजी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 9:15 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में रात में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 चेक नाका बनाया गया है. सभी चेक नाकों में पूरी रात पुलिसकर्मियों को एक्टिव रहना है. क्या पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं, इसका जायजा लेने के लिए रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे खुद ही आधी रात सड़कों पर घूमते नजर आए.

चेक पोस्ट का जायजा लेते डीआईजी (ईटीवी भारत)

हर पोस्ट का लिया जायजा

मंगलवार की आधी रात रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पूरी राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. रांची में बने सभी चेक नाकों तक खुद डीआईजी पहुंचे और सुरक्षा में तैनात जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने को कहा. दरअसल राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था रात के समय पूरी तरह से मुकम्मल रहे इसके लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं.

पूरे शहर में 15 चेक नाका बनाया गया है, जहां से बिना जांच किसी भी वाहन को गुजरने नहीं देना है, साथ ही थानेदारों को भी नियमित चेकिंग अभियान में निकलना है. सभी चेक नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी किसी तरह की लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं, इसी का जायजा लेने डीआईजी शहर में निकले थे. इस दौरान डीआईजी ने खुद से ही हर एक पोस्ट का जायजा लिया.

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चेकिंग

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रात के समय राजधानी में होने वाली घटनाओं पर ब्रेक लगाने, अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए रात के समय पुलिस का प्रेजेंस बढ़ाया गया है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह रात के समय भी अपने थानों में मौजूद रहे और शहर पर ध्यान रखें. इसके साथ-साथ कंट्रोल रूम में हर दिन एक डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है, जो पूरे शहर पर नजर रखेंगे. डीआईजी के अनुसार हर हाल में राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना है. लोगों को सुरक्षा देना है और इसी के लिए फोर्स को काम करना है.

ये भी पढ़ेंः

12 साल की प्लानिंग थी ज्वेलरी शॉप लूट कांड! जानिए, किसने और कैसे ली थी ट्रेनिंग - Jewellery shop robbery

पतरातू के रिसॉर्ट में अपराधी कर रहे थे पार्टी, रांची पुलिस ने बोला धावा, नीरज भोक्ता सहित 6 क्रिमिनल धराए - Six criminals arrested

रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details