रांची:सड़क जाम की वजह से किसी की फ्लाइट और ट्रेन नहीं छूटे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है. अब एमएम रेडियो के जरीए वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की जानकारी दी जाएगी. वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में ट्रैफिक जाम होने और जाम फ्री होने के की स्थिति दोनो की सूचनाएं दी जाएंगी.
रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से जल्द ही एफएम रेडिया के साथ समझौता करेगी, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि इस सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस पर कंपनी के साथ बातचीत भी चल रही है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर कुछ दिन पहले ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम लागू कर दिया गया है. मोबाइल पर ट्रैफिक जाम से संबंधित जानकारी वाहन चालकों को दी जाएगी, लेकिन अधिकारी के बदलते ही यह व्यवस्था बंद कर दी गई.
नहीं करें इस मार्ग का इस्तेमाल, जाम में फंस जाएंगे आप
इस सिस्टम के दौरान वाहन चालकों को यह बताया जाएगा कि किन सड़कों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. अगर आप जरूरी काम करने के लिए निकले हैं तो संबंधित मार्ग का इस्तेमाल नहीं करें. एफएम के जरीए वाहन चालकों को यह सुझाव भी दिया जाएगा कि वे संबंधित मार्ग को छोड़कर इन मार्गों के जरीए गंतव्य तक जा सकते हैं. इन मार्गों में यातायात व्यवस्था सामान्य है.
धरना-प्रदर्शन की भी दी जाएगी जानकारी
लोगों को वीवीआईपी पलों, विशेष व्यवस्थाओं, धरना-प्रदर्शन, रैली आदि की जानकारी भी एफएम पर दी जाएगी. यह बताया जाएगा कि फिलहाल इस मार्ग का उपयोग नहीं करें ताकि वाहन चालक अपने अनुसार अपना आगे जाने की योजना बना सकें. इससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उनके समय की तो बचत होगी, साथ ही उनका ट्रैफिक जाम से भी उन्हें राहत मिलेगी.