झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन मामले में ईडी अफसरों और मीडिया संस्थानों को रांची पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया - Police sent notice to ED officers

Police sent notice to ED officers. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े एक मामले में रांची पुलिस ने ईडी के अफसरों और मीडिया संस्थानों को नोटिस भेजा है. पुलिस ने पूछताछ के लिए इनलोगों को बुलाया है.

Ranchi Police sent notice to ED officers and media organizations in Hemant Soren case
Ranchi Police sent notice to ED officers and media organizations in Hemant Soren case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 9:23 AM IST

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा एसटी एससी थाने में दर्ज मामले में रांची पुलिस के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में ईडी के कुछ अफसरों के साथ-साथ मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है.

ईडी अफसरों को भेजा गया है नोटिस

रांची पुलिस के द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा एसटी एससी थाने में दर्ज केस में ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. ईडी के एसोसिएट डायरेक्ट कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल को रांची पुलिस ने सीआरपीसी 41 ए के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

कई मीडिया संस्थानों को भी नोटिस

वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस के गोंदा थाना के द्वारा दिल्ली के मीडिया संस्थानों के साथ साथ रांची के मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है. मीडिया संस्थानों से पूछा जा रहा है कि 27 जनवरी को तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन स्थित आवास की खबर किस स्रोत से प्रकाशित की गई. दिल्ली और रांची स्थित मीडिया संस्थान के पत्रकार को भेजे गए नोटिस में उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

छापेमारी को लेकर छवि खराब करने का लगाया गया था आरोप

गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटों पहले रांची के एसटी- एससी थाना में आवेदन देकर ईडी के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपने आवेदन में तत्कालीन सीएम ने लिखा था कि जब वह 30 जनवरी को रांची लौटे तो मीडिया में आई खबरों से जानकारी मिली कि झारखंड भवन और शांति निकेतन स्थित आवास पर उनकी अनुपस्थिति में प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसकी वजह से उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल हुई है. स्थानीय मीडिया में जिस तरह से खबरें चलाई जा रही थीं, उससे साफ है कि एक आदिवासी को प्रताड़ित करने के लिए भूमिका बनाई गई है.

स्वीकार किया कि पैसे मिले थे

वहीं दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के द्वारा हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में स्वीकार किया गया है कि उनके दिल्ली आवास में मिले पैसे उनके ही थे. उन्होंने बताया है कि पिता के इलाज के लिए ये पैसे दिल्ली आवास में रखे गए थे, पैसे जेएमएम के चंदा का भी हिस्सा थे.

ये भी पढ़ेंः

ईडी अधिकारियों के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक, हाईकोर्ट का आदेश, हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाने में दर्ज करवाई थी प्राथमिकी

राज्यसभा सांसद धीरज साहू पहुंचे ईडी दफ्तर, BMW का कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी

ED Raid: ईडी कर रही दिल्ली में सीएम हेमंत की खोज, इधर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, हर जिले को किया गया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details