झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुरला पहाड़ पर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, डीएसपी के छापेमारी से मचा हड़कंप - Illegal liquor factory in Ranchi

Illegal liquor factory in Ranchi. रांची के मुरला पहाड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी ने छापेमारी की. मौके पर से पुलिस ने शराब तस्कर विनोद कुमार भगत को गिरफ्तार किया है.

Illegal liquor factory in Ranchi
Illegal liquor factory in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 7:28 PM IST

रांची:राजधानी रांची के बीचो-बीच स्थित मुरला पहाड़ के पास अवैध शराब का धंधा चल रहा था. बाकायदा मिनी शराब फैक्ट्री बनाकर दोयम दर्जे के ब्रांड को महंगे ब्रांड में तब्दील कर बाजार में खपाया जा रहा था. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सैकड़ों बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में नकली शराब और स्टिकर बरामद

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह जानकारी मिली थी कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी के द्वारा कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को इलीगल शराब के कारोबार पर नकेल कसने की जिम्मेवारी दी गई. इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मुरला पहाड़ के पास एक घर में बाकायदा अवैध शराब की फैक्ट्री बनकर ही नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है.

जानकारी की पुष्टि होने के बाद कोतवाली डीएसपी ने पुलिस बल के साथ शराब के अवैध मिनी फैक्ट्री पर रेड किया. पुलिस ने मौके से शराब तस्कर विनोद कुमार भगत को धर दबोचा, वहीं तलाशी के दौरान सैकड़ों की संख्या में यूज्ड शराब बोतल के साथ-साथ भारी मात्रा में नकली शराब की खेप भी बरामद की गई है. मिनी शराब फैक्ट्री से कई महंगे ब्रांड के स्टीकर भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल दोयम दर्जे के शराब के बोतलों पर किया जाता था.

होली को लेकर तैयारी

मौके से गिरफ्तार शराब तस्कर विनोद कुमार भगत झारखंड के लोहरदगा का रहने वाला है. वह पिछले 3 महीने से सुखदेव नगर इलाके में एक घर लेकर उसमें मिनी शराब फैक्ट्री चला रहा था. विनोद कुमार भगत के साथ कई और शराब तस्कर भी हैं जो इस धंधे में लिप्त हैं, उनके बारे में पुलिस को जानकारी मिली है और उनकी तलाश भी की जा रही है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोया ने बताया कि होली को लेकर अवैध शराब की एक बड़ी बड़ी खेप तैयार की जा रही थी, जिसे बाजार में खपाना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और छापेमारी कर इस रैकेट को ध्वस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:

बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त, गांव के रास्ते की जा रही थी तस्करी

झारखंड बिहार सीमा पर अवैध शराब की तस्करी रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, कई राज्यों तक फैला है शराब तस्करों का नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details