रांचीःराजधानी रांची में जोर जबरदस्ती और कागजों में हेरा-फेरी कर जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने आम लोगों के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रांची पुलिस के द्वरा जारी 9153886241 नंबर पर फोन कर कोई भी पीड़ित जमीन माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकता है.
पब्लिक सूचना दें, कार्रवाई होगीः एसएसपी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोई भी अगर अवैध तरीके से आपकी जमीन पर अचानक कब्जा करता है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, कॉल आते ही रांची पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी.
24 घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर
रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी रांची में भू-माफिया के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जमीन पर अवैध कब्जा पर ब्रेक लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. एसएसपी ने बताया कि 9153886241 नंबर 24 घंटे काम करेगा.
एसएसपी के अनुसार रांची पुलिस के सामने भूमि विवाद के मामले लगातार आ रहे हैं. यूं तो भूमि विवाद के मामले में क्या कानूनी कार्यवाही अपेक्षित है इस पर निर्णय लेने से पहले दोनों पक्षों के कागजात को देखना अत्यंत आवश्यक होता है, लेकिन कुछ मामलों में अचानक ही कोई जमीन दलाल या जमीन माफिया किसी की जमीन का अवैध कब्जा करना चाहता है और उस समय तुरंत जमीन का कागजात दिखाना भी संभव नहीं होता है.