झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस जमीन माफिया पर कसेगी शिकंजा, कब्जे की शिकायत दर्ज कराने के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी - Ranchi Police

Land encroachment complaint in Ranchi.यदि आपकी जमीन पर कोई भू-माफिया कब्जा करना चाहता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप फौरन रांची पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. भू-माफिया पर लगाम कसने के लिए रांची पुलिस ने पहल की है.

Ranchi Police Helpline Number
झारखंड पुलिस मुख्यालय (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 2:20 PM IST

रांची पुलिस के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो- ईटीवी भारत)

रांचीःराजधानी रांची में जोर जबरदस्ती और कागजों में हेरा-फेरी कर जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने आम लोगों के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रांची पुलिस के द्वरा जारी 9153886241 नंबर पर फोन कर कोई भी पीड़ित जमीन माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकता है.

पब्लिक सूचना दें, कार्रवाई होगीः एसएसपी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोई भी अगर अवैध तरीके से आपकी जमीन पर अचानक कब्जा करता है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, कॉल आते ही रांची पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी.

24 घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर

रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी रांची में भू-माफिया के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जमीन पर अवैध कब्जा पर ब्रेक लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. एसएसपी ने बताया कि 9153886241 नंबर 24 घंटे काम करेगा.

एसएसपी के अनुसार रांची पुलिस के सामने भूमि विवाद के मामले लगातार आ रहे हैं. यूं तो भूमि विवाद के मामले में क्या कानूनी कार्यवाही अपेक्षित है इस पर निर्णय लेने से पहले दोनों पक्षों के कागजात को देखना अत्यंत आवश्यक होता है, लेकिन कुछ मामलों में अचानक ही कोई जमीन दलाल या जमीन माफिया किसी की जमीन का अवैध कब्जा करना चाहता है और उस समय तुरंत जमीन का कागजात दिखाना भी संभव नहीं होता है.

जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है तो करें रांची पुलिस से शिकायत

ऐसे में जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने के लिए ही रांची पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.जब कोई भू-माफिया अवैध ढंग से अचानक कब्जा करना चाहे तो पीड़ित व्यक्ति रांची पुलिस को सहायता के लिए इस नंबर पर कॉल अवश्य करें, रांची पुलिस पीड़ित व्यक्ति का सहयोग अवश्य करेगी.

ये भी पढ़ें-

जमीन माफिया बने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, जिनका क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं, वही निकल रहे दागदार

रांची के 50 भू माफिया को पुलिस ने उठाया, संपत्ति की ली जानकारी, बॉन्ड भरवाकर छोड़ा

पुलिस मुख्यालय के रडार पर जमीन माफिया, अपराधी-माफिया गठजोड़ पर नकेल कसने की कवायद

ABOUT THE AUTHOR

...view details