रांची:उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी उग्रवादी रांची के ग्रामीण इलाके, चतरा और हजारीबाग में रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर गोलीबारी करने समेत कई मामलों में शामिल है.
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
रांची के बुढ़मू स्थित छापर बालू घाट पर हुई आगजनी के बाद रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. इससे पहले शनिवार को टीएसपीसी के सक्रिय उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रविवार को पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक साथ तीन टीएसपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों में अजीत सोरेन, आकाश लोहार और सुमित लहरी शामिल है.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. यह सूचना रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी गई. सूचना पुख्ता करने के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उग्रवादियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. इसके बाद बुढ़मू थाना के सहयोग से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.