झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, रंगदारी और फायरिंग के कई कांडों का खुलासा - Three naxalite arrested in ranchi - THREE NAXALITE ARRESTED IN RANCHI

Three members of TSPC arrested. पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सदस्यों को बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी रांची के ग्रामीण इलाके, चतरा और हजारीबाग में रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर गोलीबारी करने समेत कई मामलों में संलिप्त पाए गए.

ranchi-police-arrested-three-naxalite
गिरफ्तार नक्सलियों की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 6:14 PM IST

रांची:उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी उग्रवादी रांची के ग्रामीण इलाके, चतरा और हजारीबाग में रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर गोलीबारी करने समेत कई मामलों में शामिल है.

बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली

रांची के बुढ़मू स्थित छापर बालू घाट पर हुई आगजनी के बाद रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. इससे पहले शनिवार को टीएसपीसी के सक्रिय उग्रवादी बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रविवार को पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक साथ तीन टीएसपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों में अजीत सोरेन, आकाश लोहार और सुमित लहरी शामिल है.

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. यह सूचना रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी गई. सूचना पुख्ता करने के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उग्रवादियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. इसके बाद बुढ़मू थाना के सहयोग से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कई कांडों को दे चुका अंजाम

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. तीनों उग्रवादियों ने रांची, चतरा और हजारीबाग में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में तीनों गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि वे लोग मार्च 2024 में हजारीबाग के बड़कागांव के कायलंग बालू यार्ड में फायरिंग और रंगदारी करने की वारदात में शामिल थे. इसके अलावा चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र, हजारीबाग जिला के केरेडारी, उरीमारी और रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:30 से ज्यादा नक्सलियों के घर पहुंची पुलिस, एसपी बोले- आपराधिक गतिविधियों से रहे दूर, नहीं तो इस बार मारे जाओगे!

ये भी पढ़ें:मैक्लुस्कीगंज का वांटेड उग्रवादी गिरफ्तार, कई कांडों में थी पुलिस को तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details