झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोरंडा फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार भी जब्त - Doranda firing case - DORANDA FIRING CASE

Doranda firing case. रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के धोबी मोहल्ला में बुधवार की रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के दो लाइसेंसी हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.

Doranda firing case
जब्त हथियार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 9:22 AM IST

रांची:राजधानी के डोरंडा के धोबी मोहल्ला में दरगाह कमेटी के सचिव मो जावेद के घर के पास बुधवार की रात हुई गोलीबारी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आजम अहमद, रोशन तसलीम, निजाद अख्तर और आफताब आलम शामिल हैं. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के दो लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी लाइसेंसी हथियार से की गई या अवैध हथियार से, इसकी जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

डोरंडा मनीटोला स्थित एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुख्यात अली और बाबर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक गुट के लोगों ने उस जमीन पर बनी चहारदीवारी को गिरा दिया. जिसके बाद बाबर और आरिफ के गुटों के बीच विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी बात को लेकर अली गुट के गुर्गे बुधवार की रात जावेद के घर के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की. कुछ गोलियां जावेद के घर पर और कुछ हवा में भी चलाई गईं, ताकि दहशत फैलाई जा सके. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

जमीन पर कब्जे को लेकर है विवाद

डोरंडा के मनीटोला में एक एकड़ से ज्यादा जमीन है. उस जमीन पर कृष्णा राम और अलाउद्दीन अंसारी अपना दावा कर रहे हैं. दोनों दावेदारों ने कुछ जमीन पर कब्जा भी कर रखा है. कृष्णा राम की ओर से बाबर उस जमीन को बेच रहा है. दूसरी ओर अली गुट के लोग उस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:जमीन विवाद को लेकर रांची के डोरंडा में फायरिंग, पुलिस थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर चलाई गई गोली - Firing in Ranchi

यह भी पढ़ें:रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

यह भी पढ़ें:बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत - young man died

Last Updated : Jun 28, 2024, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details