रांची: राजधानी रांची में नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नीरज उरांव पहले एरिया कमांडर पहाड़ी के लिए काम करता था. बाद में वह टीएसपीसी के लिए काम करने लगा. नीरज उरांव बालू उठाव के लिए पैसे वसूलता था, इसके अलावा वह लेवी वसूली के लिए मोबाइल नंबर भी जुटाता था.
रंगदारी मामले में एक युवक गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर रांची पुलिस ने रंगदारी मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रूपेश यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है, जिससे वह रंगदारी मांगता था.