झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छेड़खानी के आरोपी को पनाह देने वाला भी गिरफ्तार, रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई - SCHOOL GIRLS MOLESTATION CASE

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के आरोपी को पनाह देने वाले को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ अन्य की तलाश जारी है.

School Girls Molestation Case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 8:30 PM IST

रांची:राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस नो टॉलरेंस नीति के तहत कारवाई कर रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए छेड़खानी के आरोपी फिरोज को फरारी के क्रम में पनाह देने वाले मो जसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है.



जसीम ने दी थी फिरोज को पनाह

रांची की कोतवाली पुलिस ने मो जसीम को स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मो फिरोज अली को पनाह और छिपने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं मो फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है. सबकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. फिरोज के द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए सीसीटीवी सामने आने के बाद यह मामला सामने आया था. जब फिरोज की पहचान हो गई तो वह फरार हो गया, इस दौरान उसे जसीम जैसे लोगों ने यह जानते हुए भी पनाह दिया था कि वह एक घिनौने अपराध का वांटेड है. फिरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उसके सिर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

कोतवाली डीएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है. सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था. स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया. जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार एक फिरोज स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है, उनके साथ छेड़खानी भी करता है.

स्कूल का समय सुबह होता है उस समय सड़क पर भीड़ भाड़ नहीं रहती है उसी का फायदा उठाकर फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था. पूरे मामले ने इतना तूल पकड़ा की इस मामले में कई अफसर और कर्मी भी सस्पेंड हो गए थे. मामले की जांच को लेकर रांची आईजी, डीआईजी और एसएसपी भी स्कूल तक गए थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित छह पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:

स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम

मनचलों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, ग्रामीण एसपी ने छात्राओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details