रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में हुए अभिषेक सिंह हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रांची पुलिस ने 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. शुक्रवार देर रात अभिषेक सिंह की हत्या की गई थी.
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अभिषेक सिंह अपने एक दोस्त के साथ गांजा खरीदने के लिए हरमू स्थित फल मंडी गए थे. इसी क्रम में मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साहिल नाम के तीन अपराधियों ने अभिषेक सिंह और उसके दोस्त प्रिंस को रोक कर उनके साथ हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दिया. अभिषेक कुमार के द्वारा पैसा और मोबाइल नहीं दिए जाने की कारण अपराधों ने उन्हें गोली मार दिया जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. मामले में अभिषेक के दोस्त प्रिंस कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था.
एसआईटी ने तीन घंटे में किया गिरफ्तार
हत्याकांड के बाद देर रात ही रांची के सीनियर एसपी के द्वारा हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने मामले में बेहतरीन काम करते हुए 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहम्मद दानिश, मोहम्मद साहिल और मोहम्मद अरमान को हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.