झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिवाली के लिए फायर ब्रिगेड तैयार, फोम युक्त फायर टेंडर की भी तैनाती - DIWALI 2024

दीवाली को लेकर रांची में फायर ब्रिगेड टीम मुस्तैद हो चुकी है. किसी भी आशंकित हादसे को लेकर सभी टीम अलर्ट पर है.

Ranchi fire department
रांची फायर ब्रिगेड के वाहन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 5:44 PM IST

रांची: दिवाली त्योहार को लेकर झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. अग्निशमन कर्मी दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आग से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. इस बार रांची के सभी अग्निशमन केंद्रों में फोम युक्त अग्निशमन वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

फायर टीम हुई मुस्तैद

दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. सुरक्षा का वादा देने के साथ ही अग्निशमन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर और कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि लोग सुरक्षित दिवाली मना सकें. राज्य अग्निशमन पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि रांची के सभी चार अग्निशमन केंद्रों डोरंडा, ऑड्रे हाउस, धुर्वा और पिस्का मोड़ को अलर्ट कर दिया गया है. चारों अग्निशमन केंद्रों पर चार दमकल, चार छोटी दमकल और फोम टेंडर तैनात किए गए हैं.

सभी अग्निशमन केंद्र अलर्ट मोड पर

राज्य अग्निशमन पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजधानी रांची में दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और पटाखा दुकानों पर फोकस करते हुए दमकल की गाड़ियां तैयार हैं. छोटी-बड़ी दमकलों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी तैयार रखे गए हैं. राजधानी के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुल 12 जगहों पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं. आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों की भी व्यवस्था फायर ब्रिगेड की ओर से की गई है.

सभी जिलों में निर्देश जारी

डीजी फायर एंड होमगार्ड अनिल पाल्टा ने राज्य के सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. फायर ब्रिगेड ने आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

112 के अलावा भी हेल्पलाइन जारी

राज्य अग्निशमन पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि आग से सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर भूल जाता है तो आग लगने पर 112 पर डायल कर सूचना दे सकता है. इसके अलावा इन नंबरों पर भी मदद ले सकते हैं: डोरंडा फायर स्टेशन 9304953404, पिस्का मोड़ फायर स्टेशन 9304953405, ऑड्रे हाउस फायर स्टेशन 9304953406 और धुर्वा फायर स्टेशन 9304953407.

यह भी पढ़ें:

राजधानी में छठ घाटों पर पूजा के लिए विशेष तैयारी ,रास्ते के कंकड़ भी होंगे साफ

रांची में यात्री बस में आग, लोगों में मचा हड़कंप

छठ पर्व पर ना बांटे सूप और दउरा, नहीं तो नेताजी पर होगा केस, चुनाव आयोग की सख्त हिदायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details