रांची: दिवाली त्योहार को लेकर झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. अग्निशमन कर्मी दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आग से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. इस बार रांची के सभी अग्निशमन केंद्रों में फोम युक्त अग्निशमन वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं.
फायर टीम हुई मुस्तैद
दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. सुरक्षा का वादा देने के साथ ही अग्निशमन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर और कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि लोग सुरक्षित दिवाली मना सकें. राज्य अग्निशमन पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि रांची के सभी चार अग्निशमन केंद्रों डोरंडा, ऑड्रे हाउस, धुर्वा और पिस्का मोड़ को अलर्ट कर दिया गया है. चारों अग्निशमन केंद्रों पर चार दमकल, चार छोटी दमकल और फोम टेंडर तैनात किए गए हैं.
सभी अग्निशमन केंद्र अलर्ट मोड पर
राज्य अग्निशमन पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजधानी रांची में दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और पटाखा दुकानों पर फोकस करते हुए दमकल की गाड़ियां तैयार हैं. छोटी-बड़ी दमकलों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी तैयार रखे गए हैं. राजधानी के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुल 12 जगहों पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं. आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों की भी व्यवस्था फायर ब्रिगेड की ओर से की गई है.
सभी जिलों में निर्देश जारी