झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामोजी राव के निधन पर रांची के चिकित्सकों ने जताया शोक, कहा- समाज को अपूरणीय क्षति - Ramoji Rao Passed Away - RAMOJI RAO PASSED AWAY

Ramoji Rao. रामोजी राव के निधन से झारखंड में भी शोक की लहर है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है. साथ ही झारखंड के स्वास्थ्य महकमा में भी शोक की लहर है.

Ramoji Rao Passed Away
कोलाज इमेज (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 4:23 PM IST

रांची: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित देश के वरिष्ठ समाजसेवी रामोजी राव के निधन से देशभर में शोक की लहर है. रामोजी राव के निधन से समाज के हर वर्ग के लोग मर्माहत हैं. झारखंड की राजधानी रांची में भी लोग सदमे में हैं. रामोजी राव के निधन के बाद रांची के वरिष्ठ चिकत्सकों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.

रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते रांची के चिकित्सक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामोजी मीडिया जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए थे आदर्श

रिम्स के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित झा ने बताया कि रामोजी राव सिर्फ मीडिया जगत के ही नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आदर्श शख्सियत थे. वहीं कैंसर विभाग की चिकित्सक डॉक्टर रश्मि कुमारी ने बताया कि रामोजी राव ने समाज के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज देश का हर तबका उनके निधन से दुखी है. वहीं रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रामोजी राव ने कला को बढ़ावा देने और समाज को बेहतर बनाने में योगदान दिया था. उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम होगा.

रामोजी के निधन से रांची के स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

वहीं रामोजी राव के निधन की खबर को सुनकर स्वास्थ्य विभाग में भी शोक की लहर है. रांची के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि रामोजी राव समाज के सभी विभागों के लिए बेहतर काम कर चुके हैं. देश, विश्वास और व्यवस्था को मजबूत करने में भी उनके और उनकी संस्था ने हमेशा बेहतर प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि रामोजी राव का निधन समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.

रांची के कई प्रख्यात चिकित्सकों ने जताया दुख

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन की दुखद सूचना मिलने के बाद राजधानी के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने दुख जताया है. चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि रामोजी राव के आदर्शों को अपनाकर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है.

ये भी पढ़ें-

रामोजी राव के निधन पर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन और सीएम चंपाई ने जताया दुख, बताया अपूरणीय क्षति - Ramoji Rao

रामोजी राव: एक सिनेमाई दूरदर्शी और उषा किरण फिल्मों की उनकी विरासत - RAMOJI RAO PASSED AWAY

रामोजी राव: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में क्रांति लाने वाले मीडिया टाइकून - Ramoji Rao

ABOUT THE AUTHOR

...view details