रामनगर: दूध सप्लाई करने वाले दूध विक्रेताओं ने रामनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुरादाबाद से डायरेक्ट रामनगर ट्रेन चलाई जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बहुत बार दूध की सप्लाई में लेट होने के साथ ही ट्रेन छूटने से दूध भी खराब हो जाता है. इसलिए डायरेक्ट ट्रेन बहुत ही जरूरी है.
रामपुर के दूध विक्रेताओं ने की मुरादाबाद से रामनगर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग, रेलवे को सौंपा ज्ञापन - moradabad ramnagar direct train - MORADABAD RAMNAGAR DIRECT TRAIN
Milkmen demanded to run a direct train from Moradabad to Ramnagar यूपी के रामपुर जिले से बड़ी संख्या में दूधिए उत्तराखंड के रामनगर में दूध सप्लाई करने आते हैं. इनका कहना है कि मुरादाबाद से रामनगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. दूधियों ने रेलवे अधिकारियों को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 31, 2024, 12:19 PM IST
दूधियों ने रेलवे को दिया ज्ञापन: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के रोशनपुर इलाके से रेल के माध्यम से रामनगर दूध सप्लाई करने वाले अनेक दूध विक्रेताओं ने रामनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. दूध विक्रेताओं का कहना था कि मुरादाबाद से रामनगर के लिए वर्तमान में जो ट्रेन चलाई जा रही है, वह ट्रेन मुरादाबाद से केवल काशीपुर तक ही आ रही है. रामनगर आने वाले यात्रियों को काशीपुर से दूसरी ट्रेन में सवार होकर रामनगर आना पड़ रहा है.
मुरादाबाद से रामनगर तक डायरेक्ट ट्रेन चलाने की मांग: उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर यात्रियों को परेशानी हो रही है, तो वहीं दूध विक्रेताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूधियों ने कहा कि काशीपुर से ट्रेन बदलने के दौरान दूसरी ट्रेन में सवार होने तक कई बार ट्रेन छूट जाती है. इसके साथ ही अतिरिक्त किराया देकर अन्य संसाधनों से रामनगर पहुंचते हैं. इससे समय पर रामनगर में दूध सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहीं दूध खराब होने का भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने रेलवे प्रशासन से पूर्व की भांति मुरादाबाद से रामनगर तक सीधे रेल सेवा शुरू करने की मांग की है. स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र सिंह वर्णवाल ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ट्रेन के वेटिंग टिकट पर स्लीपर कोच में एंट्री बंद, एक सीट कंफर्म, दूसरी प्रतीक्षा में तो ये होगा, बदले रेलवे के नियम