रामपुर :मसवासी में वाहन का इंतजार कर रही महिला से उसकी 3 साल की बच्ची को कुछ लोग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.
महिला ने मसवासी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. बरेली की रहने वाली ममता ने आरोप लगाया था कि वह मसवासी में अपने पति और बच्चों के साथ वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान सफेद रंग की कार में कुछ लोग आए. इनमें 3 महिला और एक पुरुष थे. वे उसकी 3 साल की बच्ची को छीनकर भाग निकले.
पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी. परिवार के लोग भी खोजबीन कर रहे थे. इस बीच महिला को कहीं से खबर मिली कि बच्ची किसी गांव में है. इसके बाद उसने पुलिस को बताया. चौकी प्रभारी मसवासी और थाना स्वार प्रभारी गांव में पहुंच गए. उन्होंने बच्ची को बरामद कर लिया. एक पुरुष और तीन महिला आरोपियों को पकड़ लिया.