झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची प्रेस क्लब में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि, शनिवार सुबह हुआ था निधन - TRIBUTE TO RAMOJI RAO IN RANCHI PRESS CLUB - TRIBUTE TO RAMOJI RAO IN RANCHI PRESS CLUB

Ramoji Rao passed away: भारत के मीडिया टाइकून रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर रांची क्लब के तमाम पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. श्रद्धांजलि सभा में राजधानी के सभी अखबारों और टीवी मीडिया के पत्रकार शामिल हुए.

ramoji-group-chairman-and-founder-ramoji-rao-tribute-paid-in-ranchi-press-club
रांची प्रेस क्लब में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 7:41 PM IST

रांची:भारतीय मीडिया के टायकून ईटीवी ग्रुप के चेयरमैन और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक पद्म विभूषण रामोजी राव को रांची प्रेस क्लब में रांची के पत्रकार समूह ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. भारतीय मीडिया के युगपुरुष रहे दिवंगत रामोजी राव के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया.

रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते पत्रकार ग्रुप (ETV BHARAT)

रांची प्रेस क्लब में आयोजित शोक सह श्रद्धांजलि सभा में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया. इस श्रद्धांजलि सभा में वैसे लोगों ने भी भाग लिया जो कभी न कभी किसी भी रूप में ईनाडु ग्रुप से जुड़े रहे और आज अलग-अलग क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं.

भारत में पत्रकारिता के उच्चतम मानक तय की- सुरेंद्र सोरेन

दिवंगत रामोजी राव के श्रद्धांजलि देते हुए रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पूर्व ईटीवीयन सुरेंद्र सोरेन ने रामोजी राव के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि रामोजी राव सबके लिए बहुत सहज रहने वाले व्यतित्व के धनी व्यक्ति थे. पिछले वर्ष झारखंड विधानसभा के मीडिया शिष्टमंडल के साथ हैदराबाद में रामोजी राव से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता में उच्च मापदंड तय किए थे.

सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि यह रामोजी राव के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि ईटीवी को देशभर में आम लोगों के बीच सम्मान मिला और पत्रकारों की एक लंबी श्रृंखला बनी. रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने कहा कि रामोजी राव क्षेत्रीय टेलीविजन पत्रकारिता के भीष्म पितामह है. इतना ही नहीं पत्रकारिता के कसौटी पर पत्रकार अपने मापदंडों पर खरा उतरे इसके लिए जीवन भर रामोजी राव कोशिश करते रहे. वहीं, लंबे दिनों तक ईटीवी से जुड़े रहे वरिष्ठ नेता पत्रकार राजेश कुमार ने कहा कि रमोजी राव ने देश की पत्रकारिता में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा दिया. वह ईमानदार और स्वच्छ पत्रकारिता के हिमायती रहे.

राजेश ने कहा कि आज चैयरमैन सर हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनके बताए मार्ग ही पत्रकारिता के सही मार्ग है. प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में भुवन किशोर झा, उपेंद्र कुमार, हितेश कुमार चौधरी, परमानंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, मनोज कुमार, दिवाकर तिवारी, नवीन कुमार, जगदीश सिंह, हेमन्त पाठक, हेमन्त चौरसिया, सौरभ शुक्ला, चंदन, चंदन वर्मा, संजय कुमार सिंह, नलिन कुमार, अमित परमार, संजय सिन्हा, डॉ पूनम सिन्हा सहित कई पत्रकार शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:झारखंड में किस लोकसभा उम्मीदवार ने सबसे अधिक मार्जिन से की जीत दर्ज, किस प्रत्याशी को सबसे कम अंतर से मिली हार, पढ़ें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि, राज्यपाल सीपी राधाकृषणन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Jun 9, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details