कांग्रेस प्रत्याशी का वायरल वीडियो. आगरा: Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat: अब लोकसभा चुनाव 2024 का जोश और शोर हर ओर दिख रहा है. हर दल अपने अपने ढंग से चुनाव प्रचार करने में जुटा है. आगरा में कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें कांग्रेस प्रत्याशी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस बारे में अभी पुलिस अधिकारी वायरल वीडियो की जांच करने की बात कह रहे हैं. बता दें कि, सपा और कांग्रेस गठबंधन में आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी से पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार को चुनाव मैदान में उतारा है. जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को खेरागढ़ में कड़ी टक्कर दी थी. मगर, स्थानीय कांग्रेस संगठन में उथल पुथल मची हुई है. क्योंकि, आगरा के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को बदल दिया गया है.
जिससे पूर्व की कार्यकारिणी के सदस्यों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को सामूहिक इस्तीफा दिया है. जिसमें फतेहपुर सीकरी के कांग्रेस के प्रत्याशी की शिकायत पर जिलाध्यक्ष हटाने की बात कही गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का है. वायरल वीडियो जनसम्पर्क का है, जिसमें चलती कार की छत पर बैठकर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और समर्थक स्टंटबाजी कर रहे हैं.
प्रत्याशी के साथ ही कार्यकर्ता भी कार की खिड़कियों और छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार पहले भी विवाद और चर्चा में रहे हैं. राहुल गांधी के रोड शो के लिए भीड़ जुटाने के लिए रामनाथ सिकरवार का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे लोगों को रुपये बांट रहे थे.
वायरल वीडियो में नोटों की गड्डी दिखाते दिख रहे थे. जिसमें वे कथित तौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता था कि ये 50 हजार की गड्डी थी. मैं रुपये बांटता चला आ रहा हूं. ये बचे हैं और भी रखे हुए हैं मेरे पास.
ये भी पढ़ेंः 'राज' ने दी हर बार कांटे की टक्कर, अब 'राम' से कांग्रेस को जीत की उम्मीद