उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में टीचर के निलंबन पर शिक्षक संघ आक्रोशित, दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला - LEAVE FOR NAMAZ

रामनगर में शिक्षक के निलंबन से गुस्साए शिक्षकों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, जबरन कॉलेज में घुसने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग

RAMNAGAR INTER COLLEGE PROTEST
रामनगर में शिक्षक संघ का प्रदर्शन (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 4:37 PM IST

रामनगर: राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन से शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं. आक्रोशित शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी के नेतृत्व में कॉलेज से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इसके बाद सूरज चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. इसके साथ ही टीचर का निलंबन वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है.

शिक्षक के निलंबन का विरोध: रामनगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता संजीव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई. संचालन ब्लॉक मंत्री अनिल कालाकोटी द्वारा किया गया. बैठक में विभाग द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध किया गया. निर्णय लिया गया कि यदि संबंधित अध्यापक के साथ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त नहीं किया जाता है, तो संगठन आंदोलन करेगा. साथ ही जनपद नैनीताल के समस्त प्रभारी प्रधानाचार्य अपने दायित्व को छोड़ देंगे एवं सभी शिक्षक साथी लॉकडाउन एवं हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे. शिक्षकों ने कहा कि समस्त कार्रवाई हेतु संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे.

टीचर के निलंबन पर शिक्षक संघ आक्रोशित (VIDEO- ETV Bharat)

छात्रों को शुक्रवार को दी थी नमाज के लिए छुट्टी: आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य तिलक चंद्र जोशी को निलंबित किया गया है. आरोप है कि ये कार्रवाई इसलिए की गई है कि शिक्षक द्वारा शुक्रवार के दिन विशेष समुदाय के बच्चों को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल से 1 घंटे की छुट्टी दी जा रही थी. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जाकर शिक्षकों से वार्ता कर इस पर नाराजगी जताई थी.

शिक्षक संघ ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम: यह खबर मीडिया में आने के बाद सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद उक्त शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं मामले में शिक्षकों ने सूरज चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के भीतर निलंबन की कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया, तो शिक्षक उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

शिक्षा निदेशालय से आया निलंबन आदेश: गौर हो कि राजकीय इंटर कॉलेज खताड़ी रामनगर में बीते शुक्रवार को नमाज के लिए विद्यार्थियों को एक- दो घंटे का अवकाश दिए जाने के मामले में शिक्षा निदेशालय ने सीधी कार्रवाई की है. स्पष्टीकरण मांगने के बाद स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राईका खताड़ी पहुंचकर शुक्रवार को आधे दिन बाद मुस्लिम छात्रों को अवकाश दिए जाने को लेकर एतराज जताया था. साथ ही इसे शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन करार दिया था.

सिर्फ एक दिन के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य बने थे तिलक चंद्र जोशी: इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तिलक चंद्र जोशी से स्पष्टीकरण मांग कर निदेशालय को भेजा गया था. माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक डॉ मुकुल सती की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के विपरीत आचरण करने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से शिक्षक तिलक चंद्र को निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि तक वह मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कार्यालय से संबंद्ध होंगे. चौंकाने वाली बात ये है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अवकाश पर गए थे. उनकी अनुपस्थिति में तिलक चंद्र जोशी सिर्फ एक दिन के लिए प्रभारी बनाए गए थे.

कॉलेज में अराजकता फैलाने का विरोध: इसके विरोध में शिक्षक मंडल ने प्रदर्शन कर स्कूल में घुसकर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और निलंबन वापस लेने को लेकर एसडीएम रामनगर राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी मस्जिद बवाल के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों ने घरों पर ही पढ़ी जुमे की नमाज

Last Updated : Dec 24, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details