नई दिल्ली:दशहरा आने में अभी एक महीने का समय है. लेकिन रामलीला कमेटियों ने अभी से रामलीलाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली की श्री धार्मिक लीला कमेटी का भूमि पूजन माधवदास पार्क में रविवार को नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम रोशन दास ने कराया. रामलीला में राम, सीता, रावण और हनुमान का किरदार निभाने वाले किरदारों का चयन भी पूरा हो चूका है. इस बार श्री धार्मिक लीला में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान जी, महशूर अभिनेता शाहबाज खान रावण और अभिनेत्री शिल्पा रायजादा माता सीता की भूमिका में नज़र आएंगी.
101वीं बार लीला का मंचन:कमेटी के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि कमेटी ने रामलीला मंचन करते हुए 100 वर्ष हो गए हैं. इस तरह कमेटी ने अपने स्थापना के 101वे वर्ष में प्रवेश कर लिया है. श्री धार्मिक लीला कमेटी दशहरा के अवसर पर माधवदास पार्क, लालकिला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रामलीला मंचन कराने के लिए रविवार को भूमि पूजन किया. भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी व मीरा कुमार, सांसद योगेंद्र चांदोलियो व मनोज तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह, अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री शिल्पा रायजादा, पूर्व विधायक अलका लांबा समेत बड़ी संख्या में अनेक नेताओं ने भगवान राम के दरबार की पूजा अर्चना की.
फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन:वहीं, 8 सितम्बर को राजधानी के श्री रामलीला महासंघ ने फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. श्रीरामलीला महासंघ के आवाहन पर आज पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब फतेहपुरी दिल्ली में रामलीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने सभी राम लीलाओं के लिए फ्री बिजली, पानी की मांग को लेकर महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. राजधानी की लीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने हाथों में सरकार से रामलीलाओं के लिए फ्री बिजली और पानी देने की मांग का बैनर और राम भक्तो को फ्री बिजली पानी के नारे लिखे तख्तियां के साथ धरना प्रदर्शन किया.