चंडीगढ़:अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के श्री हनुमत धाम मंदिर में एक अलग ही रौनक देखी जा रही है. यह मंदिर पिछले 23 सालों से महिला कमेटी द्वारा चलाया जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अयोध्या को ही यहां पर स्थापित कर दिया है.
कण-कण में राम: चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में हनुमत धाम मंदिर में उत्साह का माहौल बना हुआ है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में कई दिनों से तैयारी चल रही थी. इस मौके पर महिलाओं द्वारा मंदिर में 31 फीट की बनी भगवान हनुमान की मूर्ति को बेहतर ढंग से सजाया गया. मंदिर के हर कोने को दिवाली के दिन की तरह जगमग किया गया. वहीं युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां लोग सेल्फी लेकर अपने आप को राम के साथ जोड़ रहे हैं.
भोग के लिए बना पांच क्विंटल का लड्डू: श्री हनुमत धाम मंदिर कमिटी की अध्यक्षा नीना तिवारी ने बताया कि राम मंदिर की स्थापना पर हम सभी को अत्यंत खुशी हो रही है. हमारा रोम रोम राम राम कह रहा है. उन्होंने बताया कि हमने 5 क्विंटल का मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया है. उन्होंने बताया कि लड्डू को बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हम चाहते थे कि यह पूरी तरह गोल हो और इसके ऊपर जय श्री राम लिखा जाए लेकिन किसी तरह हम उसे गोलाकार न सही लंबवत रुप में बना पाये.