छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी - अयोध्या राम मंदिर दर्शन

Ramlala Darshan Scheme श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना की गई. आज दोपहर 12 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मार्च में अयोध्या जाएंगे Aastha Special train

Ramlala Darshan Scheme
आस्था स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:33 AM IST

रामलला दर्शन योजना

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेश के राम भक्तों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन करा रही है. इस योजना के तहत 14 फरवरी यानी आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. आज दोपहर 12 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले रामलला दर्शन योजना की पहली ट्रेन दुर्ग से 7 फरवरी को रवाना की गई थी.

कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेतागण रहे मौजूद: इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, रामलला दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक धरमलाल कौशिक, सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा के साथ साथ रायपुर संभाग के विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

राम भक्तों के लिए किए गए सभी इंतेजाम: रेलवे ने सफर के दौरान आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी तरह के जरूरी इंतेजाम किये हैं. जिसके तहत राम भक्तों के लिए तकिया, चादर, कंबल के साथ चाय-नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रखी गई है. अयोध्या में रुकने की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार ने की है. भक्तों के इस जत्थे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.

"बसंत पंचमी का दिन है और ऐसे पावन अवसर में आज 1344 राम भक्त छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. भगवान राम का दर्शन करने के लिए उनको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं.हम लोग मार्च में जाएंगे दर्शन करने अभी विधानसभा चल रहा है. हम पूरे मंत्रिमंडल के साथ जाएंगे दर्शन करने.": विष्णुदेव साय, सीएम

"पूरे देश के साथ विश्व के भारतीय सभी राममय हो गये. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब लोगों को विश्वास हो गया कि देश के अंदर राम राज कायम हुआ है. नया भारत, आत्मनिर्भर भारत और नया छत्तीसगढ़, आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ बनेगा. यही प्रार्थना करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता भाई-बहन जा रहे हैं. यह सारे लोग वहां पर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए छत्तीसगढ़ के समृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में परिवर्तन आए उनको मूल सुविधाएं मिले. इसके लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे":सुनील सोनी, बीजेपी सांसद


"पहली ट्रेन 7 फरवरी को रवाना हुई थी दुर्ग से , 14 फरवरी आज रायपुर से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन सीधा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई हैय 18 फरवरी को बिलासपुर से तीसरी ट्रेन रवाना होगी. लगभग 6 से 7 ट्रेनों की अनुमति हमें मिल गई है. सरगुजा से भी अनुमति मिल गई है. छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करेंगे" : धरमलाल कौशिक, बीजेपी नेता

7 फरवरी को रवाना हुआ था पहला जत्था:अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस ट्रेन को आस्था स्पेशल नाम दिया गया है. पहली ट्रेन में पंजीयन के बाद 1344 लोगों को अयोध्या भेजा गया था. पहली ट्रेन दुर्ग जंक्शन से 1340 श्रद्धालुओं को लेकर ये ट्रेन रवाना हुई थी.

कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस
Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !
Last Updated : Feb 15, 2024, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details