धमतरी: धमतरी के मगरलोड में एक तेंदुआ लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है. शनिवार की रात को तेंदुए ने एक बुजुर्ग को मार डाला. लोगों ने ग्रामीण बजुर्ग की लाश देखी और वन विभाग के साथ साथ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद इलाके में धमतरी वन विभाग की टीम गश्त कर रही है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है. लाश को पोस्टमार्टमके लिए भिजवाया गया है.
62 साल के बुजुर्ग की मौत: तेंदुए के हमले में एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मगरलोड के बेंद्राचुआ गांव का रहने वाला है. उसका नाम मनराखन ध्रुव है. गांव में सड़क किनारे आराम कर रहा था. उसी समय तेंदुआ आ धमका और वह बुजुर्ग को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. उसके बाद उसने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया.
गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर: तेंदुए के टेरर से गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं. वन विभाग और पुलिस ने टीम ने बेन्द्राचूआ गांव के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. लोगों का कहना है कि यह खूंखार तेंदुआ अचानक गांव में आ गया. उसके बाद उसने एक बुजुर्ग की जान ले ली. इस घटना से पूरे गांव में दहशत है. लोगों का कहना है कि इससे पहले एक कमार जाति की एक बुजुर्ग महिला को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था.
ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में तेंदुए ने एक शख्स पर हमला किया है. इस हमले में मनराखन ध्रुव नाम के एक बुजुर्ग की मौत हुई है. ग्रामीण सड़क के किनारे सो गया था. इस दौरान तेंदुए ने उसे अपना शिकार बनाया. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. गांव के लोगों को सलाह है कि वह जंगल की ओर न जाएं. इसके लिए मुनादी कराई जा रही है. वन विभाग इलाके में कैमरा लगा रहा है. जिससे जानवर की पहचान की जा सके. हम पिजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं.-कृष्ण जाधव , वनमंडल अधिकारी, धमतरी
गांव वालों ने बताया कि तेंदुए के हमले में मारा गया बुजुर्ग शराब पीने का आदी था. वह शनिवार रात को सड़क के किनारे सो गया था. इसी दौरान तेंदुए ने उसको अपना शिकार बनाया होगा. रविवार को ग्रामीण का शव बरामद हुआ. वन विभाग मृतक के परिजन को 6 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की बात कह रहा है. अभी तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.