ETV Bharat / state

धमतरी में तेंदुए की दहशत, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, वन विभाग अलर्ट - LEOPARD ATTACK IN DHAMTARI

धमतरी में तेंदुए की दहशत से लोगों में खौफ है. मगरलोड इलाके के एक गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग की जान ली है.

DHAMTARI MAGARLOD FOREST AREA
धमतरी में तेंदुए का हमला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 5:08 PM IST

धमतरी: धमतरी के मगरलोड में एक तेंदुआ लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है. शनिवार की रात को तेंदुए ने एक बुजुर्ग को मार डाला. लोगों ने ग्रामीण बजुर्ग की लाश देखी और वन विभाग के साथ साथ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद इलाके में धमतरी वन विभाग की टीम गश्त कर रही है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है. लाश को पोस्टमार्टमके लिए भिजवाया गया है.

62 साल के बुजुर्ग की मौत: तेंदुए के हमले में एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मगरलोड के बेंद्राचुआ गांव का रहने वाला है. उसका नाम मनराखन ध्रुव है. गांव में सड़क किनारे आराम कर रहा था. उसी समय तेंदुआ आ धमका और वह बुजुर्ग को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. उसके बाद उसने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया.

धमतरी में तेंदुए ने मचाया आतंक (ETV BHARAT)

गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर: तेंदुए के टेरर से गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं. वन विभाग और पुलिस ने टीम ने बेन्द्राचूआ गांव के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. लोगों का कहना है कि यह खूंखार तेंदुआ अचानक गांव में आ गया. उसके बाद उसने एक बुजुर्ग की जान ले ली. इस घटना से पूरे गांव में दहशत है. लोगों का कहना है कि इससे पहले एक कमार जाति की एक बुजुर्ग महिला को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था.

ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में तेंदुए ने एक शख्स पर हमला किया है. इस हमले में मनराखन ध्रुव नाम के एक बुजुर्ग की मौत हुई है. ग्रामीण सड़क के किनारे सो गया था. इस दौरान तेंदुए ने उसे अपना शिकार बनाया. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. गांव के लोगों को सलाह है कि वह जंगल की ओर न जाएं. इसके लिए मुनादी कराई जा रही है. वन विभाग इलाके में कैमरा लगा रहा है. जिससे जानवर की पहचान की जा सके. हम पिजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं.-कृष्ण जाधव , वनमंडल अधिकारी, धमतरी

गांव वालों ने बताया कि तेंदुए के हमले में मारा गया बुजुर्ग शराब पीने का आदी था. वह शनिवार रात को सड़क के किनारे सो गया था. इसी दौरान तेंदुए ने उसको अपना शिकार बनाया होगा. रविवार को ग्रामीण का शव बरामद हुआ. वन विभाग मृतक के परिजन को 6 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की बात कह रहा है. अभी तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

भारत ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

धरमजयगढ़ में नर हाथी मखना की मौत, जानिए मौत की वजह

जगदलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, डॉग के हमले में बच्चा गंभीर, रायपुर किया गया रेफर

धमतरी: धमतरी के मगरलोड में एक तेंदुआ लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है. शनिवार की रात को तेंदुए ने एक बुजुर्ग को मार डाला. लोगों ने ग्रामीण बजुर्ग की लाश देखी और वन विभाग के साथ साथ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद इलाके में धमतरी वन विभाग की टीम गश्त कर रही है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है. लाश को पोस्टमार्टमके लिए भिजवाया गया है.

62 साल के बुजुर्ग की मौत: तेंदुए के हमले में एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मगरलोड के बेंद्राचुआ गांव का रहने वाला है. उसका नाम मनराखन ध्रुव है. गांव में सड़क किनारे आराम कर रहा था. उसी समय तेंदुआ आ धमका और वह बुजुर्ग को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. उसके बाद उसने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया.

धमतरी में तेंदुए ने मचाया आतंक (ETV BHARAT)

गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर: तेंदुए के टेरर से गांव वाले दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं. वन विभाग और पुलिस ने टीम ने बेन्द्राचूआ गांव के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. लोगों का कहना है कि यह खूंखार तेंदुआ अचानक गांव में आ गया. उसके बाद उसने एक बुजुर्ग की जान ले ली. इस घटना से पूरे गांव में दहशत है. लोगों का कहना है कि इससे पहले एक कमार जाति की एक बुजुर्ग महिला को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था.

ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में तेंदुए ने एक शख्स पर हमला किया है. इस हमले में मनराखन ध्रुव नाम के एक बुजुर्ग की मौत हुई है. ग्रामीण सड़क के किनारे सो गया था. इस दौरान तेंदुए ने उसे अपना शिकार बनाया. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. गांव के लोगों को सलाह है कि वह जंगल की ओर न जाएं. इसके लिए मुनादी कराई जा रही है. वन विभाग इलाके में कैमरा लगा रहा है. जिससे जानवर की पहचान की जा सके. हम पिजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं.-कृष्ण जाधव , वनमंडल अधिकारी, धमतरी

गांव वालों ने बताया कि तेंदुए के हमले में मारा गया बुजुर्ग शराब पीने का आदी था. वह शनिवार रात को सड़क के किनारे सो गया था. इसी दौरान तेंदुए ने उसको अपना शिकार बनाया होगा. रविवार को ग्रामीण का शव बरामद हुआ. वन विभाग मृतक के परिजन को 6 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की बात कह रहा है. अभी तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

भारत ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

धरमजयगढ़ में नर हाथी मखना की मौत, जानिए मौत की वजह

जगदलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, डॉग के हमले में बच्चा गंभीर, रायपुर किया गया रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.