रामगढ़ः सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ कैंट के अंदर आर्मी इंटेलिजेंस के पदाधिकारी और जवानों ने अवैध अफीम के साथ एक युवक को पकड़ कर रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन आरोपी युवक पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर अपने साथी के साथ बाइक पर थाना से फरार हो गया. हालांकि पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को दोबारा पकड़कर जेल भेज दिया है.
आर्मी के पदाधिकारी और जवानों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था
इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि शनिवार को मिलिट्री इंटेलिजेस लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ कैंट के अंदर आर्मी इंटेलिजेंस के पदाधिकारी और जवानों के अफीम के साथ एक युवक को पकड़ा है. जिसके बाद आर्मी के पदाधिकारी ने युवक और उसके पास से बरामद अफीम को जब्त कर रामगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद पकड़े गए शंकर कुमार राय के विरुद्ध धारा-17 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
थाना के सिरिस्ता में पूछताछ के क्रम में भाग गया था आरोपी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी शंकर कुमार राय से थाना सिरिस्ता में पूछताछ चल रही थी कि इसी दौरान उसका परिचित संतोष कुमार आरोपी से मिलने थाना आया था. इस दौरान आरोपी शंकर कुमार राय ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपने परिचित संतोष कुमार के साथ पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामगढ़ थाना से भाग निकला. इसके बाद रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने आरोपी का पीछा कर भदानीगर ओपी क्षेत्र के ग्राम लादी के पास भुरकुंडा ओपी और भदानीनगर ओपी प्रभारी के सहयोग से मोटरसाइकिल से भाग रहे शंकर कुमार राय और संतोष कुमार को पकड़ा गया. पुलिस ने भागने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली और शंकर कुमार राय और संतोष कुमार को पुनः रामगढ़ थाना लाया गया.
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल