झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ थाना के सिरिस्ता से भागा अफीम का तस्कर, पुलिस ने खदेड़कर तस्कर और भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - Opium Smuggler Arrested In Ramgarh

Ramgarh Police arrested opium smuggler.रामगढ़ में अवैध अमीम का तस्कर थाना के सिरिस्ता से पूछताछ के क्रम में फरार हो गया. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने अफीम तस्कर और थाने से भगाने वाले उसके साथी को धर दबोचा.

Opium Smuggler Arrested In Ramgarh
रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जानकारी देती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 10:27 PM IST

रामगढ़ः सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ कैंट के अंदर आर्मी इंटेलिजेंस के पदाधिकारी और जवानों ने अवैध अफीम के साथ एक युवक को पकड़ कर रामगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन आरोपी युवक पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर अपने साथी के साथ बाइक पर थाना से फरार हो गया. हालांकि पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को दोबारा पकड़कर जेल भेज दिया है.
आर्मी के पदाधिकारी और जवानों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था

इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि शनिवार को मिलिट्री इंटेलिजेस लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ कैंट के अंदर आर्मी इंटेलिजेंस के पदाधिकारी और जवानों के अफीम के साथ एक युवक को पकड़ा है. जिसके बाद आर्मी के पदाधिकारी ने युवक और उसके पास से बरामद अफीम को जब्त कर रामगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद पकड़े गए शंकर कुमार राय के विरुद्ध धारा-17 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

थाना के सिरिस्ता में पूछताछ के क्रम में भाग गया था आरोपी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी शंकर कुमार राय से थाना सिरिस्ता में पूछताछ चल रही थी कि इसी दौरान उसका परिचित संतोष कुमार आरोपी से मिलने थाना आया था. इस दौरान आरोपी शंकर कुमार राय ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपने परिचित संतोष कुमार के साथ पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामगढ़ थाना से भाग निकला. इसके बाद रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने आरोपी का पीछा कर भदानीगर ओपी क्षेत्र के ग्राम लादी के पास भुरकुंडा ओपी और भदानीनगर ओपी प्रभारी के सहयोग से मोटरसाइकिल से भाग रहे शंकर कुमार राय और संतोष कुमार को पकड़ा गया. पुलिस ने भागने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली और शंकर कुमार राय और संतोष कुमार को पुनः रामगढ़ थाना लाया गया.

पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में शंकर कुमार राय और भगाने में सहयोग करने वाले साथी संतोष कुमार के विरुद्ध रामगढ़ थाना में धारा- 224/225 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ के बाद शंकर कुमार राय और उसे थाना से भगाने वाले संतोष को पुलिस ने जेल भेज दिया है. शंकर के पास से लगभग 50 ग्राम अफीम बरामद किया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में करीब ढाई टन डोडा जब्त, साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत, खूंटी से ले जाया जा रहा था पंजाब - Doda Smuggling in Ramgarh

रामगढ़ में बाइक पर सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर चलाईं कई राउंड गोलियां, लेवी के लिए दहशत फैलाने की आशंका - Firing in Ramgarh

पतरातू पेट्रोल पंप में गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, छानबीन में जुटी पुलिस - firing at Patratu petrol pump

ABOUT THE AUTHOR

...view details