नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है. रमेश बिधूड़ी पिछले काफी समय से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से इस बार लोकसभा का टिकट नहीं दिया, बल्कि उनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी पर पार्टी ने भरोसा जताया. इससे पहले कि किसी तरह की सियासी अटकलें लगाई जाती, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बृज क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है.
दिल्ली के तुगलकाबाद में रमेश विधूड़ी के निवास पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हुए और यूपी में सह प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी. इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि हमें पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बृज क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया है. पार्टी ने मुझे मौका दिया है कि हम वहां हम वहां पर पार्टी को मजबूत करें और जो चुनाव के काम है उसको देखें. उन्होंने ये भी कहा कि इन क्षेत्रों में 28 से 29 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर ग्राउंड लेवल पर काम करने की और लोगों के बीच संदेश देने की जरूरत है.