अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में लगातार विकास कार्यों के साथ भव्य और सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है. अयोध्या को पूरी तरह से भक्तिभाव में सराबोर करने के लिए भी बहुत से काम सरकार द्वारा कराया जा रहा है.
अब राम मंदिर से लेकर सरयू घाट-परिक्रमा पथ पर होंगे सचित्र रामायण के दर्शन - AYODHYA RAM MANDIR
रामनगरी में श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित मानस और वाल्मीकि रामायण की चौपाइयों और उनसे जुड़े चित्र के रूप में दिखेगा. उकेरे जा रहे म्यूरल आर्ट
![अब राम मंदिर से लेकर सरयू घाट-परिक्रमा पथ पर होंगे सचित्र रामायण के दर्शन रामायण प्रसंग के म्यूरल श्रृंखला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-12-2024/1200-675-23168107-thumbnail-16x9-mural-art.jpg)
रामायण प्रसंग की म्यूरल श्रृंखला. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 21, 2024, 9:47 PM IST
सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम से जुड़े सभी पहलुओं को रूबरू कराया जाए. इसी कड़ी में अब सरयू के तट से लेकर हर पथ पर श्रीराम के रूप, लीला और उनके धाम की महिमा दिखेगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित मानस और वाल्मीकि रामायण की चौपाइयों और उनसे जुड़े चित्र के रूप में दिखेगा. इसके लिए लगभग 200 स्थानों पर म्यूरल उकेरने का कार्य चल रहा है.
अयोध्या में रामयण प्रसंग के उकेरे जा रहे म्यूरल. (Video Credit; ETV Bharat)