बलरामपुर\रामानुजगंज:रामानुजगंज पुलिस ने जल संसाधन विभाग में शासकीय पैसों के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी तत्कालीन एसडीओ को सोमवार को गिरफ्तार किया है. साल 2022 में तत्कालीन एसडीओ ने लगभग 9 करोड़ रुपये का गबन किया था.
जल संसाधन विभाग में 9 करोड़ का गबन:रामानुजगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जल संसाधन विभाग के आरोपी तत्कालीन एसडीओ संजय ग्रायकर ने एक संगठित गिरोह बनाया. इसमें उनके कार्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ अपने पद के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खाते में गैर वित्तीय रूप से समायोजन किया गया था.
एक साल से फरार था तत्कालीन एसडीओ: पुलिस ने इस मामले में मार्च 2023 में धारा 420 467 468 471 409 और 120 (बी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर की. विभिन्न विभागों से प्राप्त दस्तावेज और फर्मों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई. जिसके बाद मुख्य आरोपी संजय ग्रायकर फरार हो गया. आरोपी एसडीओ अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था. आरोपी की खोजबीन करने पुलिस पतासाजी कर रही थी.