छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

गांधी जयंती के मौके पर राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह, स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित - Gandhi Jayanti cleanliness campaign

गांधी जयंती के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया. लोगों से साफ सफाई को लेकर रमन सिंह ने अपील की है. छत्तीसगढ़ और अपने जिले को स्वच्छ बनाने की बात लोगों से की है.

Raman Singh in Rajnandgaon on Gandhi Jayanti
गांधी जयंती के मौके पर राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह (ETV Bharat)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह गांधी जयंती के मौके पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान शहर के दुर्गा चौक लखोली में स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. रमन सिंह ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष शहर के गांधी सभागृह में स्वच्छता दीदीयों के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. रमन सिंह ने स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया.

स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन: इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि पिछले 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. आज गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान खत्म हुआ. गांधी जयंती के मौके पर हम महात्मा गांधी जी को याद कर रहे हैं. उनकी जयंती के मौके पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता का यह 15 दिन का अभियान आज समाप्त हुआ. यहां स्वच्छता अभियान सुबह से ही प्रारंभ किया गया. इसके साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया गया. स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह (ETV Bharat)

आज 12 करोड़ शौचालय का निर्माण प्रधानमंत्री जी के आह्वान के बाद हो चुका है. स्वछता हमारे जीवन के लिए, देश के लिए, गांव के लिए बहुत आवश्यक है. यदि हम खुद स्वच्छ रहेंगे तो पूरा देश स्वच्छ होगा. यही महात्मा गांधी कहते थे और यही नरेंद्र मोदी जी की अपील है.- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

बता दें कि पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. राजनांदगांव में गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह शामिल हुए. इसके साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मियों का सम्मान भी इस दौरान किया गया.

सियान सम्मान कार्यक्रम में सीएम साय, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दी लोगों को सौगात - Siyan Samman program
स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी बोले- इसको एक हजार साल बाद भी मिलेगी मान्यता - 10 yrs of Swachhata Campaign
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, सीएम बोले 9 महीने में क्राइम रेट हुआ कम - Swachhata Hi Seva program

ABOUT THE AUTHOR

...view details