पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज चौथी पुण्यतिथि है. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव खगड़िया जिला के शहरबनी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवानअपने पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खगड़िया निकले.
'पिता की हर पल आती है याद':इससे पहले चिराग पासवान ने अपने आवास पर अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता की कमी उन्हें हर पल खलती रहती है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है वैसे-वैसे उनकी याद और ताजा होती जा रही है. आज 4 साल हो गए अपने पापा से जुदा हुए. 4 साल पहले शाम 6:05 पर उनका निधन हुआ था. उनकी कमी हर दिन महसूस होती है.
"आज चार साल उनको गए हुए हो गए हैं. पिता की हर बात हमेशा याद आती रहती है. मुझे खुशी है कि आज पापा जहां भी होंगे खुश होंगे कि उनकी जो उम्मीदें पार्टी और मुझे लेकर थी, उसे पूरा करने की राह पर मैं निकल चुका हूं. आज पार्टी के सांसदों की बात हो या अन्य राज्यों में पार्टी के जनाधार बढ़ाने की बात हो, इन विषयों को उन्होंने प्राथमिकता देने का काम किया था. आज जब वह हम लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी सिखाई बात और उनके सिद्धांतों पर चलने का मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
'रामविलास पासवान को मिले भारत रत्न': चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की बात कही. चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने जिस तरीके से उनके पिता को पद्मभूषण से सम्मानित किया. उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान केंद्र सरकार ही उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित करेगी. कुछ मांग कर लिया तो क्या लिया. मैं मानता हूं की पीएम का जो रिश्ता मेरे पिता से रहा है, मुझे कुछ मांगने की जरूरत नहीं है.
'हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी':हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के रुझान पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी शुरूआती रुझान है और जिस तरीके से हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से बीजेपी ने काम किया है, उन्हें विश्वास है कि शाम तक चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है.