बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं मां नर देवी, रामनवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Ramnavmi In Bagaha - RAMNAVMI IN BAGAHA

Ram Navami 2024 : रामनवमी के मौके पर बगहा के नर देवी और मदनपुर देवी स्थान पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति के साथ पूजा अर्चना की. वहीं, उनके सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए है. बता दें कि यहां कुछ श्रद्धालु मन्नतें पूरी होने के बाद बकरों की बली भी चढ़ाते हैं.

Ramnavmi In Bagaha
बगहा के नर देवी और मदनपुर देवी स्थान पर उमड़ी भक्तों की भीड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 2:01 PM IST

बगहा: देशभर में श्रद्धालु आज धूमधाम से रामनवमी मना रहे है. इस बीच रामनवमी के मौके पर बगहा के नर देवी और मदनपुर माता देवी स्थान पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लगे मेले को लेकर सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बता दें कि श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचते है. वहीं, कुछ श्रद्धालु मन्नतें पूरी होने के बाद यहां बकरों की बली भी चढ़ाते है.

मदनपुर देवी स्थान पर उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची:रामनवमी को लेकर मदनपुर देवी स्थान और नर देवी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है. बिहार, यूपी और नेपाल के कई हिस्सों से लोग देवी स्थानों पर अहले सुबह से पहुंचने लगे है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन रेंज में माता मदनपुर का स्थान है, तो वहीं इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के वन क्षेत्र में नर देवी माता विराजती हैं.

यहां भक्तों की मन्नतें होती हैं पूरी :मदनपुर देवी स्थान पर माता पिंडी रूप में विराजमान है. यह स्थल 51वें शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. भक्तों का कहना है कि बिहार यूपी सीमा पर अवस्थित माता मदनपुर के दरबार में हाजिरी लगाने भर से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. यहीं वजह है कि काफी दूर-दराज से लोग यहां पूजा करने पहुंचते हैं और माता को पूरी हलवा बनाकर चढ़ाया जाता है. वहीं, जिन भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं वे लोग बकरा की बली चढ़ाते है.

नर बलि के कारण पड़ा नाम मां नर देवी :दूसरी तरफ इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के वन क्षेत्र में मां नर देवी की महिमा भी काफी अपरम्पार है. यहां भी नेपाल, बिहार और यूपी से भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना करते है. नर देवी माता स्थान के बारे में कहा जाता है कि अल्ला और ऊदल यहां पूजा करते थे और नर की बली दी जाती थी. वहीं, रामनवमी मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है. एएसपी अभियान खुद टीम का नेतृत्व कर रहे है और पूजा स्थलों पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं मां नर देवी

''यहां अल्ला उदल ने मंदिर की स्थापना की थी. मान्यता है कि बाघ द्वारा मंदिर की परिक्रमा होती थी. परिक्रमा के बाद बाघ जंगल में वापस लौट जाता था. आज तक किसी भक्त के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. यहां राज्य उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्त मां के दर्शन करने पहुंचे है.''- मंदिर के पुजारी

"मदनपुर देवी स्थान पर हर साल रामनवमी पर काफी भीड़ उमड़ती है. नतीजतन मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं कि पुलिस बलों की तैनाती उचित संख्या में हुई है या नहीं. जरूरत पड़ने पर पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो." - देवेश चंद्र मिश्रा, एएसपी अभियान, बगहा

रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था

इसे भी पढ़े- रात ढाई बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़, जय श्रीराम से गूंजा महावीर मंदिर परिसर - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details