राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : तनोट माता मंदिर में किया जाएगा 24 घंटे का रामायण पाठ, मनाई जाएगी दूसरी दिवाली

Ayodhya Ram Mandir, अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के तहत माता तनोट राय मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. इसके बाद 22 जनवरी को दीपावली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 1:40 PM IST

Ramayana recitation in Tanot Mata temple
तनोट माता मंदिर में रामायण पाठ

तनोट माता मंदिर में किया जाएगा 24 घंटे का रामायण पाठ

जैसलमेर.आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके तहत जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित विश्व विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर परिसर में 21 जनवरी से रामचरित मानस पाठ का आयोजन होगा. इसके बाद 22 जनवरी को दीपावली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन स्थापित कर अयोध्या मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव दिखाने के प्रबंध किए जा रहे हैं. बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के तहत माता तनोट राय मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे से यह आयोजन आरम्भ होगा और 22 जनवरी को 10 बजे पाठ को विराम दिया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे माता तनोट राय व प्रभु श्री राम की आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-राममयी हुई छोटी काशी जयपुर, शहर बीजेपी ने परकोटे में निकाली श्री राम विशाल यात्रा

इसे भी पढ़ें-कोटा में सामाजिक सद्भाव की बयार, मुस्लिम युवाओं ने हिंदू बस्तियों में बांटे दीपक, बोले- 22 जनवरी को मनाएं दिवाली

DIG ने बताया कि संध्याकाल में माता तनोट राय मन्दिर में दूसरी दीपावली मनाई जाएगी. इसके तहत यहां 1001 दीप और घंटियाली माता मंदिर में भी 1001 दीप प्रज्वलित किए जायेंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर के बाहर एक स्क्रीन स्थापित कर अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव दिखाने के प्रबंध किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 20, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details