जैसलमेर.आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके तहत जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित विश्व विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर परिसर में 21 जनवरी से रामचरित मानस पाठ का आयोजन होगा. इसके बाद 22 जनवरी को दीपावली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन स्थापित कर अयोध्या मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव दिखाने के प्रबंध किए जा रहे हैं. बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के तहत माता तनोट राय मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे से यह आयोजन आरम्भ होगा और 22 जनवरी को 10 बजे पाठ को विराम दिया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे माता तनोट राय व प्रभु श्री राम की आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.