उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर नमामि गंगे ने रामघाट पर उतारी आरती - FIRST ANNIVERSARY OF RAM MANDIR

नमामि गंगे ने रामघाट के गंगा तट की सफाई की, लोगों को किया जागरूक.

रामघाट पर उतारी आरती
रामघाट पर उतारी आरती (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:29 PM IST

वाराणसी: बुधवार (22 जनवरी 2025) को श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस मौके पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ रामघाट पर गंगा तट की सफाई करके प्रभु श्रीराम के प्रकृति-प्रेम एवं पर्यावरण चेतना की अलख जगाई है. वहीं, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर रामलला की तस्वीर और मां गंगा की आरती उतारकर विकसित एवं आरोग्य भारत का आशीर्वाद मांगा है.

वहीं, गंगा के संरक्षण की अपील करते हुए नमामि गंगे ने रामघाट के गंगा तट की सफाई की, पौराणिक रामघाट पर सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में प्रातः काल सूर्योदय के साथ ही स्वच्छता अभियान चला. रामघाट पर इधर-उधर बिखरी गंदगी को टोकरी में समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया.

गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण देश में सद्भाव, समन्वय, समरसता तथा सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाने का अत्यंत संजीव और सशक्त अवसर रहा है. प्रभु श्रीराम से हमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलती है. श्रीराम का संपूर्ण जीवन प्रकृति- प्रेम एवं पर्यावरण चेतना से ओत-प्रोत है.



वहीं, इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, प्रीति जायसवाल, संजय गुप्ता एवं महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेद पाठी बटुक शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details