सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर के बेहट कोतवाली इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है. दूसरे धर्म के युवक अपना नाम अभय रखकर नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से शोषण कर रहा था. लड़की की ओर से जब शादी का दबाव देने पर युवक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया. जिस पर पीड़ित लड़की ने पुलिस को तहरीर दी है. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्स के साथ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिले की बेहट कोतवाली इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का एक युवक अपना धर्म छिपाकर 5 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. लेकिन पीड़ित के दबाव देने पर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर पीड़ित युवती ने बेहट कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मामला दो समुदाय का होने के साथ-साथ मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बेहट कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, 50 हजार रुपये का जुर्माना