अयोध्या:सदी के आठवें दशक में जनसंघ की स्थापना के साथ ही प्रभु श्री राम के मंदिर का संकल्प लेने वाली वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. खास तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए. क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने नौवें दशक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ राम मंदिर आंदोलन की अलख जगाने के लिए निकाली गई रथ यात्रा में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था. उसके बाद लगातार विभिन्न आंदोलन और मंचों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सशक्त प्रयास करते रहे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका भी बेहद खास रही है. वर्तमान में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या का नया विक्रमादित्य भी कहा जा रहा है. नव्य अयोध्या को सजाने संवारने और एक नया स्वरूप देने में योगी सरकार का एक बहुत बड़ा योगदान है. इसी वजह से आज के इस महा उत्सव के भव्य आयोजन को लेकर योगी आदित्यनाथ के चेहरे से मुस्कुराहट हटाने का नाम नहीं ले रही है.
घर में बेटी की शादी पर पिता जैसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मेजबान बनकर कर रहे हैं. घूम-घूम कर सबका स्वागत पूछ रहे हैं. सब कुछ ठीक है या नहीं. आज अयोध्या में भारत का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है. वजह है देश के सभी बड़े सेलिब्रिटी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. तमाम पहुंच चुके हैं, कुछ रास्ते में हैं और कुछ आने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. इन अतिथियों के स्वागत को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका बेहद दिलचस्प है.