उदयपुर. अयोध्या में बहुप्रतीक्षित रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर सजधज कर तैयार है. पूरे शहर में दिवाली सी रौनक है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है. उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं.
इन स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण: जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है.