हरियाणा

haryana

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 6:57 PM IST

Ram lala pranpratistha: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में जश्न का माहौल है. चंडीगढ़ में भी इस मौके पर 125 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है, जिसे घर-घर वितरित किया जाएगा.

Ram lala pranpratistha
शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह

चंडीगढ़:रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिए चंडीगढ़ में 125 क्विंटल लड्डू बनाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद लड्डू का वितरण लोगों के बीच किया जाएगा. लड्डू को बनाने में चालीस से अधिक लोग पिछले एक सप्ताह से लगे हुए हैं.

125 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी: देशभर में लोग 22 जनवरी को रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरह -तरह के आयोजन कर रहे हैं. कहीं लोग दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मंदिरों में भी इसको लेकर विशेष आयोजन की तैयारी चल रही है. कुछ सामाजिक संगठन और अन्य लोग भी अपने स्तर पर इस दिन को हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित मंदिर में भी हो रहा है, जहां पर पूरी मर्यादा के साथ करीब एक सप्ताह से 40 से ज्यादा लोग प्रसाद के तौर 125 क्विंटल लड्डू बनाने के काम में जुटे हुए हैं. ये लोग पूरी तन्मयता के साथ न सिर्फ प्रसाद के लड्डू बनाने में जुटे हैं बल्कि लगातार राम के भजन भी गा रहे हैं.

2000 किलो देसी घी से बन रहा लड्डू:लड्डू को शुद्ध देसी घी से बनाया जा रहा है. लड्डू बनाने में 2000 किलो शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा 1200 किलो बेसन और डेढ़ सौ क्विंटल चीनी उपयोग में लाई गई है. इसको बनाने में चालीस से ज्यादा लोग लगे हुए हैं.

घर-घर पहुंचेगा लड्डू: यहां पर जो लड्डू का भोग तैयार हो रहा है, वह खास तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त को लेकर बनाया जा रहा है. इनमें से 11 किलो लड्डू को अयोध्या में 22 तारीख के दिन रामलला जी को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को जब पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, उसके बाद लड्डू का भोग शहर के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन

ये भी पढ़ें: करनाल के संजीव की भगवान राम के प्रति अनोखी भक्ति, मोर पंख पर प्रभु की आकृति बना कर जतायी अपनी श्रद्धा

Last Updated : Jan 20, 2024, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details