दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छत्तरपुर मंदिर में 21 हजार राम भक्त करेंगे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ - Hanuman Janmotsav 2024

हनुमान जन्मोत्सव: दिल्ली के छतरपुर मंदिर में 21,000 राम भक्तों के साथ भव्य और दिव्य लेजर लाइट शो के साथ हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसे राजधानी का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है.

हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर में 21,000 राम भक्तों के साथ भव्य और दिव्य लेजर लाइट शो के साथ हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा. इसे राजधानी का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजक भारतीय सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से छतरपुर मंदिर के हनुमान प्रांगण में लेजर लाइट शो के माध्यम से लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, लेकिन 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन गया है. वहीं, इस पवित्र माह में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव दोनों एक साथ मनाया जा रहा हैं, जिसके चलते योजना बनाई गई है कि इस बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बड़े उत्साह और बड़ी संख्या में किया जाए.

वहीं, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, नरेंद्र भारद्वाज और बिपिन बिहारी का कहना है कि उनकी समिति का केवल एक की प्रयास है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा अपनी सनातन संस्कृति से जोड़ना और जागरूक करना. ताकि हिंदू अपनी पवित्र संस्कृति को पहचान सकें और उसका सरक्षण करें. ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ी संख्या में युवा भी आते हैं, जो आज अपने धर्म के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली में 51 फुट उंची हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अनावरण

बता दें, यह कार्यक्रम दिल्ली के आद्या कात्यायिनी मंदिर परिसर में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. जहां आयोजकों का मानना ​​है कि इस दिन 21000 हनुमान भक्त एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और यह भव्य आयोजन बिल्कुल अलग ही नजारा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ 21 अप्रैल को मनाएगा हिंदू नववर्ष उत्सव, 35,000 से अधिक लोग करेंगे हनुमान चालीसा पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details