नई दिल्ली : देशभर में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर में 21,000 राम भक्तों के साथ भव्य और दिव्य लेजर लाइट शो के साथ हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा. इसे राजधानी का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजक भारतीय सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से छतरपुर मंदिर के हनुमान प्रांगण में लेजर लाइट शो के माध्यम से लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, लेकिन 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन गया है. वहीं, इस पवित्र माह में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव दोनों एक साथ मनाया जा रहा हैं, जिसके चलते योजना बनाई गई है कि इस बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बड़े उत्साह और बड़ी संख्या में किया जाए.
वहीं, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, नरेंद्र भारद्वाज और बिपिन बिहारी का कहना है कि उनकी समिति का केवल एक की प्रयास है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा अपनी सनातन संस्कृति से जोड़ना और जागरूक करना. ताकि हिंदू अपनी पवित्र संस्कृति को पहचान सकें और उसका सरक्षण करें. ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ी संख्या में युवा भी आते हैं, जो आज अपने धर्म के प्रति जागरूक हो रहे हैं.