करनाल :हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की राम भक्ति भी देखने को मिली.
मुख्यमंत्री ने छुए कलाकार के पैर : शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल में थे. वैसे तो सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले भी खुद को राम भक्त बताते रहे हैं लेकिन शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दौरान जो कुछ हुआ, उसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल स्टेडियम में बाल कलाकार भगवान श्रीराम से जुड़ी प्रस्तुति दे रहे थे. तभी वहां मौजूद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर अपनी जगह से हटे और सारे आधिकारिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए स्टेज से नीचे उतर आए. इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री सीधे ग्राउंड पर पहुंचे और वहां मौजूद बच्चों को हटने का इशारा करते हुए भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे कलाकार के पास पहुंच गए. ग्राउंड पर मौजूद सभी लोग ये देखकर हैरत में पड़ गए. कलाकारों के बीच पहुंचते ही उन्होंने भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे कलाकार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर वापस लौटे.
सीएम ने शेयर किया वीडियो : वहां मौजूद लोगों ने इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो भी बना लिया था जिसको अब हरियाणा के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर किया है. सीएम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि "कण-कण और रोम-रोम में बसे सियावर रामचंद्र की जय ! गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बाल कलाकारों की प्रभु श्रीराम से जुड़ी प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गया और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला".
राम राज्य की तर्ज पर महिलाओं का सम्मान :करनाल में अपनी स्पीच के दौरान भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रभु श्रीराम के गुणों पर बोलते हुए कहा कि हमें उनके गुणों के अनुसरण करने की जरूरत है. उनके गुण में ये शामिल था कि किस तरह गरीबों और वंचितों को याद रखा जाए. भगवान श्रीराम सबरी के पास गए थे और उनके झूठे बेर खाकर छुआछूत के भावों को दूर किया था. आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम का महिलाओं के लिए अलग भाव रहता था. उन्होंने देवी अहिल्या का उद्धार किया, मां सीता की रक्षा के लिए रावण का वध कर डाला. राम राज्य में जिस तरह से महिलाओं का सम्मान हुआ, उसी तर्ज पर बीजेपी सरकार महिलाओं का सम्मान करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा के किसानों से PM का संवाद, पूछा-राशन और सम्मान निधि के पैसे मिले ?, हरियाणा सीएम की भी तारीफ