देहरादून/अल्मोड़ा:आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड की तरह इसमें भी लड़कियों ने ही अपना लोहा मनवाया है. उत्तराखंड से आईसीएसई में 99.65 % लड़कियों और 99.31 % लड़कों ने परीक्षा पास की. वहीं, आईएससी 12वीं कक्षा में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए.
बता दें कि सोमवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी हुए. देहरादून के स्कूलों में मेधावी छात्रों की अगर बात करें तो उत्तराखंड के कैंब्रिज स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा विधि ने पीसीएस साइंस में 95.25% के साथ स्कूल टॉप किया. आईएससीई में सीलिंग हाउस स्कूल से आने वाली ओजस्वी ने 99.4% अंक प्राप्त किए. जबकि, चिंतल स्कूल की अनुष्का ने भी 99.4% अंक हासिल किए.
इसके अलावा देहरादून के प्रणव भट्ट ने 12वीं में 98.25% के साथ टॉप किया. उधर, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेष भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% नंबर हासिल किया. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले सभी स्टूडेंट्स के भविष्य की मंगल कामना की है.