जयपुर. शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में गुरुवार से रक्षाबंधन का उत्सव शुरू हो गया है. खास बात है कि सावन के महीने में भगवान गोविंद देव की रियासत कालीन चांदी के झूले में राधा रानी के साथ विराजमान होकर दर्शन देते हैं. इस दौरान ठाकुर जी को झूला झुलाया जाता है. मंदिर के सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी के मुताबिक ठाकुर जी रक्षाबंधन तक रोजाना इसी प्रकार झूले पर विराजमान होकर नित्य दर्शन देंगे. श्रावण कृष्ण एकादशी के बाद रक्षाबंधन उत्सव शुरू हो जाता है, इस दौरान झूले के आसन पर ठाकुर जी को विराजमान किया जाता है.
जयपुर के श्री गोविंद देव जी मंदिर में झूला झांकी रक्षाबंधन तक सजी रहेगी. ठाकुर जी की झांकी का झूला रियासतकालीन में बनाकर भेंट किया गया था. इस चांदी के झूले पर ठाकुर जी राधा रानी के साथ विराजमान होंगे. यह रियासतकालीन झूला बेहद भारी और कलात्मक है. सागवान की लकड़ी से बने इस झूले की लकड़ी पर चांदी की परत चढ़ाई गई है. झूले को कई हिस्सों में बांटा हुआ है. प्रभु के गर्भगृह में रखने से पहले सभी हिस्सों को जोड़ने के बाद इसे तैयार किया जाता है.