उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन: यूपी रोडवेज की बसों से आज बहनों का सफर मुफ्त, 24 घंटे चलेंगी 2000 बसें, इन 15 शहरों में सिटी बसों में भी सफर मुफ्त - UP Roadways Free Journey

रक्षाबंधन पर्व पर सभी महिलाओं को निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध होगी. यूपी रोडवेज की 2000 अतिरिक्त बसें प्रदेश की बहनों को मुफ्त यात्रा कराएंगी. यूपी रोडवेज स्पेशल ड्यूटी करने ड्राइवर-कंडक्टरों को इंसेंटिव देगा.

Photo Credit- ETV Bharat
यूपी रोडवेज स्पेशल ड्यूटी करने ड्राइवर-कंडक्टरों को इंसेंटिव देगा. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 6:13 AM IST

लखनऊ:रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने माताओं, बहनों और बेटियों के लिए परिवहन निगम की बसों में 24 घंटे निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 19 अगस्त सोमवार को बहनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम 2000 अतिरिक्त बसों को ऑन रोड करेगा. इससे त्योहार के अवसर पर अतिरिक्त यात्री लोड के बावजूद महिलाओं को यात्रा करने में असुविधा नहीं होगी.

रक्षाबंधन के पर्व पर भारी संख्या में महिलाओं की आवाजाही को देखते हुए विगत कई वर्ष से योगी सरकार ने महिलाओं को सौगात देते हुए उन्हें परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है. इस बार 19 अगस्त को पर्व के अवसर पर 18 अगस्त को रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस निर्णय से लाखों माताओं, बहन और बेटियों को लाभ मिलेगा.

ट्रैफिक लोड के अनुसार तैनात होंगी अतिरिक्त बसें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रक्षा बंधन के पावन अवसर पर महिलाओं की निःशुल्क एवं सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निगम की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसके अंतर्गत प्रदेश भर में कई रूट्स पर 2000 अतिरिक्त बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन रोड किया गया है. यात्री लोड को देखते हुए बसों के रूट का संचालन तय किया गया है. यानी जिन स्थानों पर अत्यधित लोड रहेगा, वहां अधिक संख्या में बसों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा,⁠सभी चालकों एवं परिचालकों (कंडक्टर्स) को वर्दी में रहने तथा विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिए गए हैं.

ड्राइवर-कंडक्टरों को मिलेगा इंसेंटिव: महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा देने के साथ ही योगी सरकार ने इस दौरान लगातार सेवा देने वाले चालकों एवं परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कदम उठाया है. इसके तहत रक्षा बंधन एवं आगामी पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत 15 दिनों के लिए उन्हें 3000 रुपये स्पेशल इंसेंटिव दिया जाएगा, जिससे की सभी ड्यूटी पर उपस्थित रहें और बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके. वर्कशॉप और टेक्निकल स्टाफ के लिए भी इस अवधि में 1200 रुपये तक इंसेंटिव दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

इस दौरान ⁠दुर्घटना रहित संचालन के लिए विशेष रूप से क्रू को ब्रीफिंग की गई है. इस अवधि में समस्त अनुबंधित बसों का भी संचालन कराया जाएगा और कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाई जाएगी. बसों एवं बस अड्डों की साफ-सफाई, चेकिंग दल मार्गों की सघन चेकिंग, ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक एवं परिचालक की एल्कोहल जांच के अलावा सभी स्टॉपेज के अलावा मार्ग के मध्य में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा मिलेगी.

प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में सिटी बसों में भी निशुल्क उपलब्ध होगी यात्रा:परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में भी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी. नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय बसों में रक्षाबंधन पर्व के दौरान 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. प्रदेश के जिन 15 प्रमुख शहरों में यह सुविधा मिलेगी उनमें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झांसी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ शहर में LDA दे रहा 2000 फ्लैट्स, 13 से 70 लाख रुपये तक कीमत, सरकारी कर्मचारियों को विशेष छूट; जानिए डिटेल - LDA selling flats in Lucknow city

Last Updated : Aug 19, 2024, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details