नई दिल्ली:इस साल सोमवार, 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. पिछले साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया था. ऐसे में इस साल भी रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. मांगलिक कार्यों के लिए भद्रा का योग अशुभ माना गया है. ऐसे में विशेष ख्याल रखा जाता है कि शुभ कार्य के दौरान भद्रा काल ना हो. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा पड़ रही है या नहीं? रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त क्या है? आदि को लेकर आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने जानकारी दी.
ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, इस साल रक्षाबंधन पूरे दिन मनाया जाएगा. कुछ लोग भद्रा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जो बिल्कुल निराधार है. शास्त्रों के अनुसार भद्रा के समय चंद्रमा मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक राशि में स्थित हो तो भद्रा का निवास स्वर्ग में होता है. यदि चंद्रमा कन्या, तुला, धनु, मकर राशि में हो तो भद्रा पाताल में निवास करती है. वहीं, कर्क, सिंह, कुंभ, मीन राशि का चंद्रमा हो तो भद्रा का भूलोक पर निवास रहता है.
शिव कुमार शर्मा के मुताबिक, 19 अगस्त को भद्रा प्रातः 3:04 से आरंभ हो जाएगी और दोपहर 13: 29 बजे तक रहेगी. किंतु पूर्णिमा को चंद्रमा शाम को 5:56 बजे तक मकर राशि में हैं. मकर राशि में जब चंद्रमा होते हैं तो उपरोक्त शास्त्रीय वचन के अनुसार भद्रा का निवास पाताल लोक में होता है. स्वर्ग और पाताल में जब भद्रा होती है तो पृथ्वी पर उसका कोई प्रभाव नहीं होता है. इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा.