छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर होगी मूसलाधार बारिश, छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Heavy rain alert on Raksha Bandhan

रक्षाबंधन के त्योहार की मस्ती में बारिश खलल डाल सकती है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राखी के त्योहार के दिन अगर मूसलाधार बारिश होती है तो त्योहार का मजा खराब हो सकता है. राखी के दिन छुट्टी होती है ऐसे में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जाती हैं. छुट्टी का दिन होने के चलते बच्चे और बड़े दोनों त्योहार मनाकर घूमने जाते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी अगर सच साबित होती है तो आपकी मुश्किलें इस दिन बढ़ सकती हैं.

HEAVY RAIN ALERT ON RAKSHA BANDHAN
रक्षाबंधन पर होगी मूसलाधार बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:51 PM IST

रायपुर: राखी के त्योहार पर कई जिलों में रिमझिम तो कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रक्षा बंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी कि है उसके मुताबिक आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से राखी का त्योहार और छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है.

रक्षाबंधन पर बारिश अलर्ट:मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों पर होगा. बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने के साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रक्षाबंधन के दिन अगर बारिश होती है तो बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

आठ जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के जिले बारिश से सराबोर होने वाले हैं. जिन जिलोंं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सरगुजा. जशपुर, कोरिया शामिल हैं. बारिश का येलो अलर्ट मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा के लिए भी जारी किया गया है. तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं. निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. बारिश के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम के भी हालत बन सकते हैं. त्योहार का मौसम होने और सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते लोगों को बारिश से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - heavy rain alert in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH
Last Updated : Aug 18, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details