रायपुर: राखी के त्योहार पर कई जिलों में रिमझिम तो कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रक्षा बंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी कि है उसके मुताबिक आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से राखी का त्योहार और छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है.
रक्षाबंधन पर बारिश अलर्ट:मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों पर होगा. बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने के साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रक्षाबंधन के दिन अगर बारिश होती है तो बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.