उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चलाती है - RAKESH TIKAIT

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फतेहपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया.

ETV Bharat
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 3:53 PM IST

फतेहपुर: जिले में भारतीय किसान यूनियन की खागा के मंडी मैदान में किसान महापंचायत हुई. महापंचायत को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की समस्याएं गिनाई और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.



सरकार झूठ बोतली है:खागा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत की. महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की रणनीति बनाई जाती है. सरकार की पॉलिसी किसानों को खत्म करना है. सरकार झूठ बोतली है, सरकार केवल हिंदू और मुस्लिम का एजेंडा चलाती है. किसानों को गन्ने का रेट सही नहीं मिल रहा है. गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है. भेड़िए और तेंदुए किसानों को खा रहे हैं. सरकार के विरोध में ऐसी पंचायतें देश भर में होती रहेंगी.

राकेश टिकैत बोले- एमएसपी गारंटी कानून को लेकर होगी बड़ी लड़ाई (Video Credit; ETV Bharat)

एमएसपी गारंटी कानून को लेकर होगी बड़ी लड़ाई: राकेश टिकैत ने कहा कि यहां कहते हैं पेड़ लगाओ, वहां हजारों साल पुराना जंगल काट डाला जाता है. ये किसानों की नहीं, व्यापारियों की सरकार है. किसानों का संघर्ष कठिन होगा. हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे. नस्ल और फसल दोनों को बचाएंगे. किसानों के आंदोलन का राकेश टिकैत ने समर्थन किया.

उपचुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव तो बीमारी है. हम तो इससे दूर ही रहते हैं. बीमारी तो ईवीएम में है, वोट किसी को भी दो, जीतते ये ही हैं. अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार इतिहास को मिटाना चाहती है. पुरानी धरोहर और संविधान में संशोधन करना चाहती है. किसानों के हित में सरकार कोई काम नहीं करती है.

यह भी पढ़ें -राकेश टिकैत बोले- देश में फिर होगा आंदोलन, आंदोलन होते रहते हैं तो सरकार का दिमाग ठीक रहता है - Tikait targeted Modi government - TIKAIT TARGETED MODI GOVERNMENT

इसे भी पढ़ें -अलीगढ़ में गंगा जमीन विवाद को लेकर महापंचायत, किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, राकेश टिकैट ने आंदोलन समाप्ति का किया एलान - FARMERS MAHAPANCHAYAT IN ALIGARH

Last Updated : Dec 19, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details