पंचकूला: शनिवार को राकेश कुमार आर्य ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला. आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ एंड ऑर्डर के साथ उन्हें बतौर पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज भी मिला है. पुलिस कमिश्नर राकेश आर्या का पुलिस जवानों ने पंचकूला स्थित मनसा देवी स्थित कार्यालय पुलिस आयुक्त में सलामी देकर स्वागत किया. डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक, डीसीपी अपराध एवं यातायात वीरेन्द्र सांगवान और अन्य सभी एसीपी ने भी उनका स्वागत किया.
आपराधिक आंकड़ों बारे की चर्चा: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बतौर पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने के तुरंत बाद आयुक्तालय पंचकूला के सभी अधिकारियों से आपराधिक आंकड़ों की जानकारी हासिल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
'अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता': राकेश आर्य ने कहा कि जिले में हर प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीले पदार्थों को जड़ से खत्म करना है. साथ ही साइबर अपराध, महिला विरूद्ध अपराध पर अंकुश लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा पुलिस व लोगों के संबंधों को अधिक मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.