राकेश जम्वाल का सीएम सुक्खू पर वार ((Etv Bharat)) मंडी:लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बयानबाजी भी चरम पर पहुंच रही है. खासकर मंडी लोकसभा सीट पर अलग ही वार-पलटवार का दौर चल रहा है. बयानों के बाण दोनों ओर से चल रहे हैं. अब तक ऐसा कोई बयान नहीं जिसका जवाब दूसरे दल या प्रत्याशी ने ना दिया हो. ताजा बयान बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने दिया है. उन्होंने सीएम सुक्खू को राज्यसभा चुनाव की याद दिलाते हुए मंडी सीट से कंगना रनौत की जीत का दावा किया है.
"मैं सुखविंदर सुक्खू से कहना चाहता हूं, राज्यसभा के चुनाव में हमने आपको ट्रेलर दिखाया है. 1 जून को जनता के आशीर्वाद कंगना को मिलेगा और 4 जून को जब परिणाम आएगा तो कंगना की फिल्म हिट होगी."- राकेश जम्वाल, बीजेपी विधायक
दरअसल राकेश जम्वाल का ये बयान सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिए एक बयान पर पलटवार है. एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कंगना और जयराम ठाकुर को लेकर कुछ इस अंदाज में चुटकी ली थी.
"कंगना रनौत को रोज भाजपा के लोग संबंधित विधानसभा क्षेत्र की स्क्रिप्ट पकड़ा देते हैं और कंगना भी उसे फिल्मी अंदाज में बोल देती हैं. स्क्रिप्ट बीजेपी की है और डायरेक्शन जयराम जी कर रहे हैं. कई बार स्टोरी अच्छी हो, हिरोइन भी अच्छी हो लेकिन डायरेक्टर अच्छा ना हो तो फिल्म फ्लॉप हो जाती है. जयराम ठाकुर अच्छे डायरेक्टर नहीं हैं इसलिये फिल्म फ्लॉप होगी" - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
इसी बयान पर पलटवार करते हुए राकेश जम्वाल ने सुखविंदर सुक्खू को राज्यसभा चुनाव के नतीजे की याद दिलाई. राकेश जम्वाल शुक्रवार को मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी में लोगों को संबोधित कर रहे थे. जम्वाल ने कहा कि सुक्खू यह भूल रहे हैं कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों में किस तरह मात खानी पड़ी और 43 से उल्टा 34 पर पहुंच गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. इसलिये फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को अलग-अलग ड्रेस पहनने का शौक है लेकिन इसमें भी कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही हैं. राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता कंगना से क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के खानदान को 50 वर्षों से जीताने पर उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए क्या कार्य किए हैं. कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हुई है. राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की माता एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मंडी से तीन बार सांसद रही है मौजूदा समय में भी वही सांसद है. इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता उनसे कार्यों का पूरा लेखा-जोखा जरूर मांगेगी.
ये भी पढ़ें:'बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार
ये भी पढ़ें:"कंगना एक अच्छी अभिनेत्री, लेकिन जयराम ठाकुर फ्लॉप डायरेक्टर, फिल्म कहां से होगी हिट"
ये भी पढ़ें:दुष्ट कांग्रेसी पूछते हैं मंडी की लड़कियों का भाव, आपदा में मिली राहत भी खा गई सुक्खू सरकार: कंगना