पटना : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में 2 राज्यसभा सीट खाली हुई गई. नवादा से विवेक ठाकुर और पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत के बाद ये दोनों सीट खाली हुई है. ऐसे में विवेक ठाकुर की सीट से तो उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला ले लिया गया है. लेकिन मीसा भारती की सीट को अपने कब्जे में करने के लिए बीजेपी और जदयू दोनों पूरी कोशिश कर रही है.
लोकसभा चुनाव जीतने पर खाली हुई सीट:बिहार की दोनों राज्यसभा सीट की बात करें तो नवादा से विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से यह सीट खाली है. उनका 2 साल का कार्यकाल बाकि था. ऐसे में उनके बचे हुए कार्यकाल के लिए उपचुनाव होने है. जहां इस सीट पर भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. अगर विवेक ठाकुर की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा जाते है तो इन्हें 2 साल का कार्यकाल मिलेगा.
लव-कुश वोट बैंक पर नजर:वहीं, दूसरी सीट को लेकर पार्टी का मंथन जारी है. भाजपा चाहती है कि दूसरी सीट पर भी उनका कब्जा हो. इसके लिए पार्टी के कुछ नेता आस लगाए बैठे हैं. लेकिन जदयू की नजर भी दूसरे सीट पर है. शायद इसलिए ही नीतीश कुमार ने पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को पार्टी में लाया है. साथ ही आते के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया गया है. कयास लगाया जा रहा कि राज्यसभा सीट पर चर्चा करने के लिए ही मनीष वर्मा और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा आज दिल्ली रवाना हुए हैं.
मनीष वर्मा जा सकते हैं राज्यसभा:वहीं, माना जा रहा है कि मनीष वर्मा को जदयू राज्यसभा भेज सकती है. भाजपा अगर मनीष वर्मा के नाम पर सहमत हुई तो दूसरी सीट जदयू के पक्ष में जा सकती है. दूसरी सीट मीसा भारती के चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है. इनका 4 साल का कार्यकाल बाकी था. इस सीट पर जिस भी नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा वह 4 साल के लिए राज्यसभा सदस्य रहेंगे.